अपडेटेड 5 August 2023 at 07:00 IST
Viral: ‘आ बैल मुझे मार’ के बाद ‘आ भैंस मुझे मार’; वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
आपने ये कहावत जरूर सुनी होगी कि आ बैल मुझे मार, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देख आप भी कहेंगे आ भैंस मुझे मार।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

आपने ये कहावत जरूर सुनी होगी कि आ बैल मुझे मार, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देख आप भी कहेंगे आ भैंस मुझे मार। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- ‘आ बैल मुझे मार’ के बाद अब ‘आ भैंस मुझे मार’
- स्केटिंग करता लड़का भैंस के झुंड से टकराया
- भैंस से टकराकर सड़क पर गिरा लड़का
....‘आ भैंस मुझे मार’
वायरल वीडियो में एक लड़का स्केटिंग करता हुआ सड़क पर जा रहा है, इसी बीच उसके सामने भैंसों का एक झंड आ जाता है। वीडियो देखने पर पहले लगता है कि वो इस झुंड को आसानी से पार कर आगे निकल जाएगा। लेकिन जैसे ही वो भैंस को झुंड के पास पहुंचा वो एक भैंस अचानक से उसके सामने आ गई और वो भैंस से टकराकर सड़क पर जा गिरा।
हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का मस्ती के साथ सड़क पर स्केटिंग करता हुआ जा रहा है, उसकी रफ्तार काफी तेज होती है। इसी दौरान उसके सामने भेंस का झुंड आ जाता है। लड़का चाहकर भी खुद को रोक नहीं पाता है और सामने से आ रहीं एक भैंस से टकरा जाता है। युवक का भैंस से टकराने का वीडियो एक कार सवार शख्स ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। शख्स ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया।
2.5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो
युवक का भैंस से टकराने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों का खूब मनोरंजनन कर रहा है। वीडियो को अखबर लिखे जाने तक 2.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यूजर्स वीडियो पर फनी कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, चीटिंग करता है तू..चीटिंग, चीटिंग,चीटिंग। वहीं एक और यूजर ने लिखा है, जल्दी वहां से हटो, एक अन्य यूजर ने लाफिंग इमोजी शेयर की है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 5 August 2023 at 07:00 IST