अपडेटेड 7 May 2025 at 15:50 IST
'महंगाई-15000 या 2000 रु का आटा होगा न तो ले लेंगे लेकिन मोदी चाहिए...', पाकिस्तान से बदला लेने के बाद जनता गदगद, VIDEO VIRAL
Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दी है। इससे भारतवासी खुश हैं।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Operation Sindoor: भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए आधी रात को पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दी है। इसी के जरिए भारत ने पहलगाम हमले का इंतकाम भी ले लिया है। इस कदम से अब करोड़ों देशवासियों का दिल खुश हो गया है। जिन लोगों की आंखें पहले पहलगाम हमले से नम थीं, उनके चेहरे पर अब खुशी दिखने लगी है।
सोशल मीडिया पर अब भारत की जनता के कई वीडियो सामने आने लगे हैं जिसमें वो ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी खुशी बयां करते नजर आ रहे हैं। इसमें एक वीडियो कुछ ज्यादा ही वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करता दिखा।
ऑपरेशन सिंदूर से गदगद भारत की जनता
इस वीडियो में वो युवक विपक्ष पर निशाना साधता भी दिख रहा है। वो मीडिया को दिए बयान में कहता है- “2014 से पहले हमारी फौज इंतजार करती थी कि ‘अरे सर मर रहे हैं, ऑर्डर दे दो हमें, क्या करें मर रहे हैं हम’। उन्होंने कहा 'मरते रहो यार, सामने वाले ज्यादा जरूरी हैं”।
उसने आगे बताया कि कैसे आज पीएम मोदी ने सेना को एक्शन लेने की खुली छूट दे दी और कहा कि बाकी मैं संभाल लूंगा। उसने कहा- “ये है मोदी। और फिर कहते हो मोदी क्यों चाहिए। लोग कहते हैं महंगाई… भाई 15 हजार का आटा होगा वो भी ले लेंगे। 2000 का आटा होगा तो भी ले लेंगे। मोदी चाहिए”।
Advertisement
भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर
आतंकवाद की कमर तोड़ने वाला भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर 7 मई की आधी रात को लॉन्च किया गया था। करीब 25 मिनट तक भारतीय सेना और एयरफोर्स की पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक चालू रही। इसी के साथ पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने का अपना वादा भी पूरा कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः 'सिंदूर हो गया अब ऑपरेशन सुहागरात...' पाकिस्तानी ने किया घटिया ट्वीट तो भड़कीं 'गोपी बहू', कहा- कलमा पढ़िए
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 May 2025 at 15:50 IST