अपडेटेड 28 January 2026 at 23:01 IST

Video Viral: तिरंगे की साड़ी और 'बॉर्डर 2' का स्वैग, विदेशी महिला के देसी ठुमकों ने इंटरनेट पर मचाया गदर

Video Viral: सोशल मीडिया की दुनिया में अक्सर हमें ऐसी झलकियां देखने को मिलती हैं जो दिल जीत लेती हैं, लेकिन हाल ही में एक विदेशी महिला के वीडियो ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। यह महिला किसी हॉलीवुड धुन पर नहीं, बल्कि बॉलीवुड की फिल्म 'बॉर्डर 2' के गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं।

Follow : Google News Icon  
Video Viral
Video Viral | Image: Instagram

Video Viral: सोशल मीडिया की जादुई दुनिया में कब, कौन, कहां से वायरल हो जाए, यह कहना मुश्किल है। कभी कोई अपनी सादगी से दिल जीत लेता है, तो कभी भारतीय संस्कृति के प्रति किसी विदेशी का अटूट प्रेम हमें भावुक कर देता है। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो तहलका मचा रहा है, जिसने सरहदों की दीवारें गिरा दी हैं। वायरल क्लिप में एक विदेशी महिला बॉलीवुड की फिल्म 'बॉर्डर 2' के गाने पर तिरंगा साड़ी पहनकर ऐसा थिरकी कि देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी इसकी चर्चा शुरू हो गई है।

तिरंगा साड़ी और देशभक्ति का जज्बा

वीडियो की सबसे खास बात महिला का पहनावा है। उन्होंने तिरंगे के रंगों वाली बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी है, जो भारतीय दर्शकों के साथ तुरंत एक गहरा कनेक्शन जोड़ती है। 'बॉर्डर 2' जैसे देशभक्ति से सराबोर गाने पर उनके स्टेप्स और हाव-भाव इतने सटीक हैं कि एक पल के लिए यकीन करना मुश्किल हो जाता है कि वह भारत से नहीं हैं। उनके डांस में जो सहजता और समर्पण दिख रहा है, उसने सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल बांध दिए हैं।

कमाल के एक्सप्रेशंस ने जीता लोगों का दिल

वीडियो में महिला पूरे आत्मविश्वास के साथ गाने के बोलों पर एक्सप्रेशन देती नजर आती है. कभी हाथों से भाव दिखाती है तो कभी चेहरे की मुस्कान से माहौल को जीवंत बना देती है. डांस के दौरान उसके मूव्स न तो जरूरत से ज्यादा हैं और न ही बनावटी. यही सादगी वीडियो को खास बना रही है।

ये भी पढ़ें - Dhaba Style Shahi Paneer: घर पर इस तरह ढाबा स्टाइल शाही पनीर की सब्जी बनाएं, यहां नोट करें सीक्रेट रेसिपी 

Advertisement

इंटरनेट पर हो रहा है वायरल 

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर official_aryan_1m_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में भारतीय यूजर्स गर्व महसूस कर रहे हैं। किसी ने लिखा,'कला की कोई सीमा नहीं होती,'तो किसी ने कहा कि ‘भारतीय संस्कृति की महक अब पूरी दुनिया में फैल रही है।’

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 28 January 2026 at 23:01 IST