अपडेटेड 19 September 2024 at 21:10 IST
युवक फिल्मी स्टाइल में चला रहा था बाइक, कार से हुई सीधी टक्कर, रोंगटे खड़े करने वाला मौत का Video
Gurgaon Sports Bike Accident: गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read
Gurgaon Sports Bike Accident: गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अक्षत गर्ग जो अपनी बाइक चला रहा था, वो रोंगसाइड से आ रही गाड़ी से जा टकराया। ये टक्कर इतनी भीषण थी कि अक्षत गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके।
मौके पर मौजूद इस दुर्घटना के चश्मदीद गवाह और मृतक के दोस्त प्रद्युमन का आरोप है कि यह एक तेज ड्राइविंग लेन थी जहां आरोपी गलत साइड से गाड़ी चला रहा था। वहीं, प्रद्युम्न ने अपने बयान में कहा कि कुलदीप की लापरवाही और ओवर स्पीड की वजह से उसके दोस्त की जान चली गई।
गुड़गांव पुलिस ने दर्ज की FIR
गुरुग्राम पुलिस ने वहीं अब पुलिस ने इस मामले में धारा 106 (लापरवाही से मौत का कारण), 281 (तेज गाड़ी चलाना), 324 (4) (शरारत के कारण 20,000 हजार से ज्यादा की क्षति), 166 (मोटर वाहन दुर्घटना के बाद मुआवजा) के तहत FIR दर्ज की है। वहीं एसयूवी चला रहे आरोपी कुलदीप ठाकुर को दुर्घटनास्थल से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, आरोपी को जमानत पर रिहा भी कर दिया गया। फिलहाल गुड़गांव पुलिस की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं आया है।
फेमस यूट्यूबर मोहनीश कर्ष की भी गई थी जान
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक भयानक सड़क हादसे में फेमस यूट्यूबर मोहनीश कर्ष की मौत हो गई थी। मोहनीश अपने दोस्त के साथ बाइक राइडिंग का वीडियो बनाने निकला था, लेकिन उनकी स्पोर्ट्स बाइक तेज रफ्तार में बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में मोहनीश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया था।
Advertisement
वीडियो शूट के दौरान हुआ हादसा
मोहनीश कर्ष जिन्हें सोशल मीडिया पर तेज बाइक राइडर के नाम से जाना जाता था, अपनी ‘Benelli TNT 600I’ बाइक पर दोस्त के साथ वीडियो बना रहे थे। दुर्घटना कोरबा के दर्री थाना क्षेत्र के बरमपुर नहर बाइपास मार्ग पर हुई, जहां उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ की छाल तक उखड़ गई और बाइक के परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ें: Haryana Election 2024: हरियाणा में हवा का रुख मोड़ने आ रहे PM मोदी? करेंगे ताबड़तोड़ 3 और रैलियां
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 19 September 2024 at 20:58 IST