अपडेटेड 27 June 2025 at 23:42 IST
VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया आज कल अजीबो गरीब वीडियो से भरा पड़ा है। कभी-कभी कुछ वीडियो जैसे होते हैं जो हमारे दिमाग को हिला कर रख देते हैं। ऐसा ही एक दिमाग को हिला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है इसे देखकर आप अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाएंगे।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स कढ़ाई में खोलते हुए तेल में पकोड़े तल रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या खास बात है, पकोड़े तो तेल में और गर्म तेल में ही तले जाते हैं लेकिन यह शख्स पकौड़े किसी करछी या चिमटे से नहीं बल्कि हाथ से खोलते हुए तेल में पकौड़े चल रहा है।
खौलते तेल में हाथ डालकर पकौड़े तलने का वीडियो वायरल
लड़का जब खोलते दिल में अपने हाथ डालता है तो उसके चेहरे पर बिल्कुल भी सिकन नहीं आती है। ऐसा लगता है कि मानो वो किसी ठंडे पानी में हाथ डाल रहा हो। लड़के की हिम्मत देखकर हर कोई हैरान है। अब इसके पीछे क्या कारण है यह तो वीडियो देखकर साफ नहीं हो पा रहा है लेकिन इतना जरूर है कि वह जो कर रहा है वह मामूली बात नहीं है और हर कोई इसे नहीं कर सकता।
यूजर्स बोले- नर्क में भाई की विधायक की सीट पक्की
खोलते तेल में हाथ से पकौड़े छानने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसे इंस्टाग्राम पर altu.faltu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वायरल वीडियो पर यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि नर्क में भाई की विधायक की सीट पक्की बिकॉज ऑफ स्किल, वहीं दूसरे यूज़र ने कहा नर्क में कोई दिक्कत नहीं होगी। एक अन्य यूज़र ने कहा जिसने फिजिक्स पढ़ा है, वह रीजन जानता है, बाकी ज्यादा चिल्ला रहे हैं।
पब्लिश्ड 27 June 2025 at 23:42 IST