sb.scorecardresearch

Published 22:26 IST, September 9th 2024

मंत्री का पायजामा ठीक करते हुए GM का वीडियो वायरल, BCCL ने सोशल मीडिया के दावों को नकारा

Viral Video: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने सोमवार को सोशल मीडिया पर किए जा रहे उन दावों को झूठा और भ्रामक करार दिया।

Follow: Google News Icon
  • share
viral video
viral video | Image: social media

BCCL On GM Viral Video: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने सोमवार को सोशल मीडिया पर किए जा रहे उन दावों को झूठा और भ्रामक करार दिया जिनमें कंपनी के एक अधिकारी पर केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे का पायजामा ठीक करने की बात कही जा रही थी।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने कहा कि बीसीसीएल का अधिकारी हेडलैंप बैटरी ले जाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बेल्ट को ठीक करने में कोयला और खान राज्यमंत्री दुबे की मदद कर रहा था। बीसीसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘यह (सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में किया जा रहा दावा) पूरी तरह से झूठा और भ्रामक है कि कंपनी के अधिकारी ने मंत्री का पायजामा ठीक किया।’’

अधिकारी ने कहा कि हाल ही में दुबे की बीसीसीएल यात्रा के दौरान कुछ सोशल मीडिया मंचों पर यह दिखाया गया कि कंपनी के एक अधिकारी ने मंत्री के जूते उतारे। हालांकि, उस वीडियो की समीक्षा से पता चलता है कि जब मंत्री भूमिगत खदान का निरीक्षण करने के बाद बाहर आकर अपने जूते उतारे तो एक अधिकारी ने जूतों को एक तरफ रख दिया और कर्मचारियों को रखने के लिए दे दिया।

खनन गतिविधियों से जुड़ी परंपरा के मुताबिक, खदान में आने-जाने के बाद खनन के जूते, हेलमेट, हेडलैंप, लैंप-बैटरी बेल्ट और स्टिक आदि सभी वस्तुओं की गिनती की जाती है और उन्हें स्टोर में रख दिया जाता है।

अधिकारी ने कहा कि खनन में इस्तेमाल होने वाले जूतों को हाथ से नहीं बल्कि एक उपकरण का उपयोग करके उतारा जाता है। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड देश में खनन किए जाने वाले कोकिंग कोयले का बड़ा हिस्सा पैदा करती है। यह एकीकृत इस्पात क्षेत्र की कुल कोकिंग कोल जरूरतों का लगभग आधा हिस्सा पूरा करती है।

यह भी पढ़ें… MUDA मामले में CM सिद्धरमैया को मिली राहत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 22:26 IST, September 9th 2024