अपडेटेड 13 March 2025 at 11:40 IST

लटकाई ड्रेस और गोल-गोल घुमाया... फिर अतरंगी स्टाइल में दिखीं Uorfi Javed, पैपराजी को यूं दिए पोज; VIDEO VIRAL

उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर अपने अतरंगी आउटफिट से हर किसी को हैरान कर दिया।

Follow : Google News Icon  
Uorfi Javed
Uorfi Javed | Image: Varinder Chawla

Uorfi Javed New Creative Outfit: उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर अपने अतरंगी आउटफिट से हर किसी को हैरान कर दिया। उनका लेटेस्ट क्रिएटिव आउटफिट देख आप भी सोच में पड़ जाएंगे।

इंटरनेट सेंसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद अमूमन रोजाना अपने फैशन सेंस से लोगों को शॉक देती रहती हैं। वो कौन सी ड्रेस कब पहनकर आ जाए इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। इस बार भी उर्फी कुछ हटके पहनकर आईं जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी।  इस बार उर्फी ने एक ब्लैक शॉर्ट ड्रेस के साथ नया इन्वेंशन किया है। उन्होंने इस ड्रेस को अपने ऊपर लटकाया और फिर घुमाया।

गोल-गोल घूमती ड्रेस में उर्फी ने दिए पोज

पैपराजी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि वो एक 'न्यूड' कलर के आउटफिट में हैं। इसके बाद एक शख्स उन पर ब्लैक कलर की ड्रेस फिट करते नजर आ रहा है। आपने सही पढ़ा, फिट... जी हां, उर्फी ने ये ब्लैक ड्रेस पहना नहीं बल्कि खुद पर फिट कराया। बात सिर्फ इतनी नहीं है, इसके बाद वो आउटफिट उर्फी पर गोल-गोल घूमता भी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आउटफिट को मशीन की मदद से घुमाया गया है। उनके अंतरंगी कलेक्शन में एक और स्टाइल जुड़ गया।

वीडियो पर मिल रहे ऐसे कमेंट्स

अब इस पर यूजर्स के तरह-तरह के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 'दूसरी राखी सावंत पैदा हो गई है... डेयरिंग एटीट्यूड के साथ एक और अजीब ड्रेसिंग।' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'एक ड्रेस के चक्कर में ये पागल हो जाएगी।' 

Advertisement

अपने लुक्स से करती हैं सबको हैरान

बता दें कि उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अपने लुक्स से सबको हैरान कर देती हैं। वो कुछ न कुछ ऐसे कारनामे करती हैं जिससे न चाहते हुए भी हर किसी का ध्यान उनपर चला ही जाता है। वो ऐसी अतरंगी ड्रेसेज पहनती है कि उन्हें ट्रोल भी कर दिया जाता है। हालांकि, वो ट्रोलर्स को भी मुंहतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटतीं। 

यह भी पढ़ें: तेरी चुनरिया दिल ले गई... विदेशी पर चढ़ा इस गाने का ऐसा बुखार, VIDEO बनाते ही बन गया सुपरस्टार! नहीं देखा होगा ऐसा पागलपन

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 13 March 2025 at 11:40 IST