Published 12:02 IST, August 28th 2024
रॉकेट पर दुल्हन को ले उड़ा दूल्हा, नहीं देखी होगी ऐसी अनोखी विदाई... खूब तेजी से VIRAL हो रहा VIDEO
दूल्हा किसी गाड़ी या फिर प्लेन से नहीं बल्कि रॉकेट से अपनी दुल्हन को ले उड़ा। अनोखी विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Wedding Viral Video: शादियों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में बने रहते हैं, जिसमें से कुछ बेहद ही मजेदार होते हैं। शादी में लोग कुछ न कुछ अलग और अतरंगी करते नजर आते हैं, जिससे वह चर्चाएं बटोर लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शादी के बाद सबसे अनोखी विदाई देखने को मिल रही है। शायद ही आपने पहले कभी किसी की ऐसी विदाई देखी होगी।
वायरल वीडियो में दूल्हे ने किसी गाड़ी या फिर प्लेन से नहीं बल्कि रॉकेट से अपनी दुल्हन को ले उड़ा। इस वीडियो को देख लोग दंग रह गए। साथ ही हंसते-हंसते लोटपोट भी हो गए।
अनोखी विदाई का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस एक तरह दूल्हा रॉकेट पर बैठकर अपनी दुल्हन का इंतजार कर रहा होता है। दुल्हन अपने रोते हुए अपने परिवार से विदाई लेकर आती हैं और फिर दूल्हे राजा के पीछे बैठ जाती हैं। इसके बाद एक आदमी आकर पीछे से रॉकेट में आग लगा देता है और दुल्हा-दुल्हन आसमान की ओर उड़ान भरने लगते हैं। इस दौरान वह सबको बाय-बाय भी करते नजर आ रहे हैं।
हालांकि वीडियो रियल नहीं है। एडिटिंग की तरह से इसे इस तरह बनाया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख लोगों की हंसी छूट पड़ी।
वीडियो को एक्स (ट्विटर) पर @Masterji_UPWale नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। 34 सेकंड के इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। वहीं ढेरों लोग ने इस पर कमेंट भी किए।
सोशल मीडिया पर लोगों ने लिए जमकर मजे
एक यूजर ने कहा, "एलन मस्क इनसे इन तकनीक के लिए संपर्क करेंगे।" दूसरे यूजर ने पूछा, "रॉकेट में फ्यूल खत्म हो गया तो क्या होगा?" अन्य यूजर ने कहा, “ऐसी एडिटिंग वालों को 21 तोपों की सलामी बनती है।”
Updated 12:07 IST, August 28th 2024