अपडेटेड 29 June 2025 at 20:23 IST

बंद कमरे में अंकल ने 'टिप-टिप बरसा पानी...' गाने पर लगाई आग; Video देख यूजर्स बोले- उम्र 55 दिल से बचपन

VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर एक अंकल का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो टिप-टिप बरसा पानी गाने पर मजेदार डांस कर रहे हैं,जो यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है।

Follow : Google News Icon  
Viral Dance on Tip Tip Barsa Paani
Viral Dance on Tip Tip Barsa Paani | Image: X- @NazneenAkhtar23

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दोनों अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहे हैं। आए दिन कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाता रहता है ऐसा ही एक धमाकेदार वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर नेटीजंस की हंसी रुक नहीं रही है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है जिसमें एक अंकल टिप बरसा पानी पर कैमरा बंद कर कर डांस कर रहे हैं जैसे ही कमरा बंद होता है वही टीवी पर पीछे टिप टिप बरसा पानी गाना बज रहा होता गाना बजते ही अंकल के अंदर डांसर की आत्मा आ जाती है और अंकल टिप टिप बरसा पानी पर कमरे के अंदर ही आग लगने लगता हैं।

टिप-टिप बरसा पानी पर अंकल का धमाकेदार डांस

वायरल वीडियो में अंकल के अंदर डांस का जूनून देखते ही बनता है। वीडियो में टीवी पर अक्षय कुमार और रवीना टंडन डांस कर रहे हैं तो दूसरी तरफ अंकल दोनों को टक्कर देते नजर आ रहे हैं। अंकल जिस तरह के डांस स्टेप कर दिखा रहे हैं उसे देख कर तो यही लगता है अंकल को डांस का शौक रहा होगा। लेकिन पब्लिक में नहीं कर पाएं होंगे।

Advertisement

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट

अंकल के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है वायरल वीडियो पर यूजर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, सही बात है बचपन में कुछ ज्यादा ही चढ़ गया है, दूसरे यूज़र ने लिखा है, उम्र है 55 की, दिल है बचपन का, अभी तो दिल जवान है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: बिहारी कुछ भी कर सकते हैं... इंडिया गेट के सामने Russian मैम का डांस

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 29 June 2025 at 20:23 IST