अपडेटेड 28 October 2025 at 12:42 IST
126 km/h की स्पीड पर वीडियो बनाते हुए बाइक चला रहा था युवक, आगे जा रही मोटरसाइकिल से टकराया, खौफनाक मंजर देख कांप उठेगी रुह
Ghaziabad Bike Accident: गाजियाबाद-हापुड़ हाईवे पर दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई जिसका वीडियो देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read
Show Quick Read
Ghaziabad-Hapur Highway Bike Accident: गाजियाबाद-हापुड़ हाईवे पर दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई जिसका दिल दहला देने वाला एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि कैसे एक आदमी वीडियो बनाते हुए 126 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बाइक चला रहा था जब उसकी टक्कर आगे जा रही एक बाइक से हो गई।
इस खौफनाक मंजर को कैद करता एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे वो आदमी तेज स्पीड में गाजियाबाद-हापुड़ हाईवे पर अपनी बाइक दौड़ा रहा था। इतने में वो उससे आगे चल रही एक बाइक से टकरा जाता है।
गाजियाबाद-हापुड़ हाईवे पर दो बाइक के बीच हुई टक्कर
वीडियो में आगे दिख रहा है कि जैसे ही वो आगे वाली बाइक से टकराता है, वो खुद तो बाइक से नीचे गिर ही जाता है, आगे वाली बाइक चला रहा आदमी भी गिर जाता है। उसकी बाइक आगे चली जाती है, जबकि वो कुछ दूरी पर सड़क पर घिसटते हुए चला जाता है और बुरी तरह जख्मी हो जाता है। ये वीडियो कब का है, इसे लेकर तो कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
एनएच-09 पर हुए हादसे में एक महिला की मौत
इससे पहले, हापुड़ जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-09 (एनएच-09) पर सोमवार देर रात भी एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ था। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में काली नदी पुल के पास नए हाईवे पर एक तेज रफ्तार वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी थी। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि बाइक पर बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। वो तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए हापुड़ की तरफ जा रहा था। खबरों की माने तो, वाहन चालक इस हादसे के बाद मौके से फरार हो गया था।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 October 2025 at 12:42 IST