sb.scorecardresearch

Published 11:49 IST, September 1st 2024

कैमरा ऑन, बेताब बॉयफ्रेंड... जैसे ही करने गया गर्लफ्रेंड को KISS तभी हो गया कांड; मजेदार VIDEO VIRAL

इन दिनों एक ऐसी क्लिप वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद यकीनन आप पहले तो शॉक्ड रह जाएंगे और फिर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
viral video
वायरल वीडियो | Image: Social Media

Funny Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। इन में से कुछ वीडियोज आपका दिन बना देंगी तो कुछ आपको पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर देगी। हालांकि इन दिनों एक ऐसी क्लिप वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद यकीनन आप पहले तो शॉक्ड रह जाएंगे और फिर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक कपल का अजीबोगरीब सीन छाया हुआ है, जिसे देखने के बाद आपको यकीन नहीं होगा। वायरल वीडियो में कपल एक रोमांटिक सीन शूट कर रहा होता है, कि तभी एक कौवा बीच में आकर कुछ ऐसा कर देता है कि लड़के की आंखें फटी की फटी रह जाती है। इतना ही नहीं लड़की भी शर्मिंदा होकर इधर-उधर देखने लग जाती है।

आखिर बॉयफ्रेंड के आगे क्यों पानी-पानी हुई लड़की?

आखिर क्या है पूरा माजरा आईए बताते हैं... दरअसल कपल किस करते हुए एक वीडियो कैप्चर करना चाह रहा होता है। इसके लिए सेटअप रेडी रहता है। ज्यों ही किसिंग सीन शुरू होने ही जा रहा होता है कि तभी एक कौवा लड़की के बाल लेकर उड़ जाता है। अपनी गर्लफ्रेंड के सिर पर अचानक बाल न देखकर लड़का दंग रह जाता है। वीडियो में दिख रहे सीन के मुताबिक, असल में लड़की गंजी होती है और उसने विग लगाया होता है। बॉयफ्रेंड के सामने बिना विग के खड़ी लड़की शर्म से लाल हो जाती है। यह मजेदार सीन देखने के बाद लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।

गलत टाइम पर गया कौवा- लोगों ने लिए मजे

वहीं वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'अजब प्रेम की गजब कहानी।' कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की भरमार लग गई है। यूजर्स एक से बढ़कर एक मजेदार रिएक्शन रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि 'सारा मूड खराब कर दिया।' दूसरे यूजर ने कहा कि 'नागमणि लेकर चला गया।' वहीं एक यूजर ने सवाल किया कि 'कौवा को इसके बाल के बारे में कैसे पता?' एक और ने कहा- ब्रेकअप। एक अन्य ने कहा- 'कौवा गलत टाइम पर गया।' वहीं अन्य यूजर्स ने हंसते हुए रिएक्ट किया। कुल मिलाकर इस वीडियो को सैंकड़ों बार देखा और लाइक किया गया है।

यह भी पढ़ें: 6 साल की बच्ची ने हरियाणवी गाने पर किया 'गदर' डांस, एक्सप्रेशन के आगे सपना चौधरी भी फेल! VIDEO VIRAL

Updated 11:49 IST, September 1st 2024