अपडेटेड 10 May 2025 at 11:58 IST
देश से बढ़कर कुछ नहीं... भारत-पाकिस्तान में तनाव, शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन ने किया ये काम, VIDEO ने जीता करोड़ों का दिल
एक वीडियो सामने आया है जिसमें दूल्हे ने अपने लाइफ के सबसे खास दिन को साइड रखकर देश को सर्वोपरि रखना जरूरी समझा। दूल्हे ने ब्लैकआउट का पूरा पालन किया और अंधेरे में अपनी शादी की रस्में निभाईं।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Groom Supports Mock Drill Goes Viral: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन रहे हैं। भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। इस बीच आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए बीते कुछ दिनों से देश के कई राज्यों में ब्लैक आउट किया गया। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें दूल्हे ने अपने लाइफ के सबसे खास दिन को साइड रखकर देश को सर्वोपरि रखना जरूरी समझा। दूल्हे ने ब्लैकआउट का पूरा पालन किया और अंधेरे में अपनी शादी की रस्में निभाईं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट हो रहे वीडियो में दूल्हा अपनी शादी के खास दिन पर देश को प्राथमिकता देते हुए ब्लैकआउट के नियमों का पूरी तरह से पालन करते देखा गया। उसने अंधेरे में शादी की रस्में पूरी कीं। इतना ही नहीं, शादी में पहुंचे बारातियों ने भी दूल्हे का पूरा साथ दिया।
ब्लैकआउट का पूरी तरह किया पालन
इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन मंडप में साथ बैठे हुए हैं। इस दौरान वो बारातियों-घारातियों से घिरे हुए हैं। पंडित जी मूहुर्त और रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की रस्में पूरी करा रहे हैं। हाथों में हाथ रख अंधेरे में शादी की रस्म पूरी कर रहे दूल्हा-दुल्हन बिना किसी शिकायत के ब्लैकआउट नियमों का पालन करते हुए अपनी शादी को संपन्न करने की कोशिश कर रहे हैं।
दूल्हा-दुल्हन ने अंधेरे में शादी की रस्म की अदा
वीडियो के अनुसार, ये पूरा मामला राजस्थान के जोधपुर का है। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि मंडप में बैठे दूल्हा-दुल्हन शादी की सबसे महत्वपूर्ण रस्म पूरी कर रहे हैं जो उनके बंधन और समर्पण का प्रतीक है। हाथों में हाथ रखना दुल्हन और दूल्हे के बीच की एकता और सहयोग का प्रतीक माना जाता है जो एक साथ अपना जीवन बिताने का वादा करते हैं। हालांकि उनकी इस रस्म के दौरान दिख रहे माहौल से कहीं न कहीं ऐसा लग रहा है जैसे दोनों हर रिश्ते से ऊपर देश हित को रख रहे हों। कुल मिलाकर इनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है।
Advertisement
वीडियो ने जीता लोगों का दिल, तारीफ में क्या बोले?
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने अपने हैंडल से शेयर किया है जिसे खबर लिखे जाने तक 117.9K व्यूज मिल चुके हैं। इसे बड़ी संख्या में रीट्वीट भी किया जा चुका है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'देश सर्वोपरि, जोधपुर अंधेरे में शादी।'
वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की भरमार है। एक यूजर ने लिखा, 'इन्हें भी अपने बच्चों को सुनाने के लिए एक कहानी मिल गई।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कपल के लिए यादगार दिन। भारत माता की जय।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उत्तम विचार।' वहीं एक और ने लिखा, 'गर्व है। इस देश पर, इस देश के लोगों पर, इस देश की सेना पर।'एक और ने लिखा, 'पूरा देश आपकी शादी को हमेशा याद रखेगा।' एक ने लिखा, 'अतिसुन्दर ओर यादगार दिन जोड़े के साथ देश के लिए भी।' ऐसे ही अन्य यूजर्स ने भी इस कपल की तारीफ की।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 10 May 2025 at 11:56 IST