अपडेटेड 30 August 2024 at 14:43 IST

'काला चश्मा' पर साड़ी में टीचर ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, हिल गया स्टेज... बादशाह भी हुए फैन; VIDEO

साड़ी में कुछ महिला प्रोफेसर स्टेज पर डांस कर रही होती हैं। इस दौरान एक टीचर के गजब के स्टेप्स ने सभी को हैरान करके रख दिया।

Follow : Google News Icon  
Teacher Dance Viral Video
टीचर के डांस का वायरल वीडियो | Image: Instagram

Teachers Dance on Kala Chashma, Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कॉलेज इवेंट का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कुछ महिला प्रोफेसर को धमाकेदार अंदाज में डांस करते देखा जा सकता है। इस दौरान एक प्रोफेसर ने तो अपने जबरदस्त डांस से पूरी की पूरी लाइमलाइट ही लूट ली।

साड़ी पहने महिला प्रोफेसर ने 'काला चश्मा...' गाने पर ऐसी परफॉर्मेंस दी कि देखने वाला देखता ही रह गया। वीडियो इतना वायरल हुआ कि सिर्फ आम लोग ही नहीं मशहूर रैपर बादशाह भी खुद को इस पर कमेंट करते से रोक नहीं पाए।

टीचर की परफॉर्मेंस से हिल गया स्टेज

वायरल वीडियो केरल में एर्नाकुलम में सेंट टेरेसा कॉलेज का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह साड़ी में कुछ महिला प्रोफेसर स्टेज पर डांस कर रही होती हैं। इस दौरान उनके स्टूडेंट भी उन्हें खूब चीयर करते नजर आ रहे हैं। इसमें एक टीचर अरुणिमा देवाशीष के गजब के स्टेप्स ने सभी को हैरान करके रख दिया। साड़ी पहन प्रोफेसर जिस तरह के स्टेप्स कर रही हैं, वह अपनी परफॉर्मेंस से हर किसी का दिल जीत गईं।

इंस्टाग्राम पर वीडियो को thejjjjj_ नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हमें कुछ सबसे कूल टीचर्स मिले हैं।"

Advertisement

बादशाह बोले- प्रिजेंट मैम

वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद अबतक 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया। वहीं ढेरों लोग इस पर कमेंट भी करते नजर आए। रैपर बादशाह ने वीडियो पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा, "प्रिजेंट मैम।" इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर मजेदार कमेंट किए।

एक यूजर ने कहा, "ये टीचर नहीं प्रोफेशनल डांसर्स हैं।" दूसरे यूजर ने कहा, "वहां टीचर की एनर्जी तो कमाल हैं।" एक और यूजर ने कहा, "वाह, टीचर ने क्या कमाल की परफॉर्मेंस दी।" एक यूजर ने वीडियो पर मजे लेते हुए कहा, “जरा सोचिए, अगले दिन जब टीचर क्लासरूम में जाएंगी, तब क्या होगा?”

Advertisement

यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: जब चलती बस में पॉटी करने लगी लड़की, पहले लोगों को लगा मजाक फिर आसपास से भागने लगे लोग

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 30 August 2024 at 14:43 IST