अपडेटेड 13 September 2025 at 14:34 IST

VIRAL: 'ठुमक-ठुमक' गाने पर अपने स्टूडेंट्स संग मैडम जी ने किया ऐसा गजब डांस, इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत रहा प्यारा VIDEO

Viral Video: वायरल वीडियो में 'ठुमक ठुमक' गाने पर एक टीचर अपने स्टूडेंट्स के साथ मस्ती से डांस करते हुए वीडियो बना रही हैं। मैडम जी की प्यारी मुस्कान और बच्चों की मासूमियत ने हर किसी का दिल जीत लिया।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Viral Video: सोशल मीडिया पर इस वक्त 'ठुमक-ठुमक' गाना ट्रेंड कर रहा है। इस पर ढेरों लोग तरह-तरह की रील्स बनाकर शेयर करते नजर आ रहे हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं। इंटरनेट पर इसी गाने पर स्कूल टीचर और बच्चों का एक प्यारा वीडियो यूजर्स का दिल जीत रहा है। मैडम जी अपने स्टूडेंस संग इस गाने पर थिरकती और रील बनाती नजर आ रही हैं। वीडियो को इंटरनेट यूजर्स का काफी प्यार मिल रहा है। इसे इंस्टाग्राम पर 20 मिलियन के करीब व्यूज मिल चुके हैं।  

टीचर ने बनाई स्कूली बच्चों संग रील

वायरल वीडियो को सिक्किम की एक टीचर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसकी शुरुआत में कैमरे के सामने टीचर चेहरे पर प्यारी मुस्कान के साथ 'जुत्ती मेरी' पर डांस करती नजर आ रही हैं। फिर एंट्री होती है उनके एक के बाद एक कई स्टूडेंट्स की। वीडियो में आगे एक के बाद एक लाइन में स्कूल यूनिफॉर्म पहने बच्चों को अपने-अपने अंदाज में गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। इस क्यूट से वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

19 मिलियंस से ज्यादा मिले व्यूज

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर karmadoma_15 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा, "अगर वह नहीं करेगा, तो मेरे स्टूडेंट्स करेंगे।" वीडियो खूब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे 19 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, ढेरों लोग इस पर रिएक्ट करते हुए भी नजर आए।

लोगों ने खूब लुटाया प्यार

वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "इसने हमारा दिन बना दिया।" दूसरे यूजर ने मजे लेते हुए कहा, "और मेरी टीचर्ज मुझे मारती थी।" अन्य यूजर ने कमेंट किया, "कितना प्यारा है! ये बच्चे आपको हमेशा याद रखेंगे, अपने पसंदीदा टीचर को!" एक और शख्स ने कहा, "ट्रेंड के विजेता।" इस तरह कई लोगों ने वीडियो पर प्यार लुटाया।

Advertisement

यह भी पढ़ें: VIDEO: अस्पताल में दूल्हे को देख दुल्हन का टूटा दिल, लड़की ने दिखाई दरियादिली; फिर भी मजे लेने से नहीं चूके नेटिजंस

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 13 September 2025 at 14:34 IST