अपडेटेड 25 December 2025 at 22:04 IST
VIRAL VIDEO: 'जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई... 10वीं मंजिल से गिरा बुजुर्ग 8वीं की खिड़की पर फंसा फिर यूं बची जान
गुजरात के सूरत से एक दिल दहला देना वाला वीडियो खूब वायरल हो है। एक बुजुर्ग 10वीं मंजिल से गिरा और 8वीं की खिड़की में घंटों फंसा रहा। सोशल मिडीय पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

आपने एक कहावत जरूर सुना होगा कि 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोई'। जी हां, जब तक ऊपर वाला साथ है, तब तक कोई भी किसी को नहीं मार नहीं सकता है। कुछ ऐसा ही नजारा गुजरात के सूरत में देखने को मिला।
सूरत के रांदेर इलाके का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल को रहा है। कहा जा रहा है कि एक 57 वर्षीय व्यक्ति 10वीं मंजिल से गिरा और वो 8वीं मंजिल की खिलाड़ी में फंस गया। खिलाड़ी में फंसने के बाद उस बुजुर्ग की जिंदगी बच गई। कई घंटों की मेहनत के बाद व्यक्ति को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया।
8वीं मंजिल की खिड़की पर फंसा
खबरों के अनुसार 57 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति 10वीं मंजिल के अपार्टमेंट की खिड़की से फिसल गया और सीधे खिलाड़ी से 8वीं मंजिल की खिड़की की ग्रिल में फंस गया। व्यक्ति घंटों तक ग्रिल में फंसा रहा और दर्द से कहराते हुए उलटा लटका रहा। खिलाड़ी पर लटकने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
खिड़की के पास सो रहा था
जिस 57 वर्षीय बुजुर्ग के बारे में बात हो रही है उसका नाम नितिन आदिया बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि नितिन आदिया खिड़की के पास सो रहा था। इस दौरान वो अचानक गिर पड़ा और उनका पैर 8वीं मंजिल पर खिड़की के बाहर लगी ग्रिल में फंस गया। वीडियो में देखा भी जा कसता है कि कैसे व्यक्ति उलटा लटका हुआ है।
दमकल विभाग ने सुरक्षित निकाला
घाटन की खबर मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंच गई और व्यक्ति को सुरक्षित निकालने में जुट गई। घंटों से अधिक समय तक मेहनत करने के बाद दमकल विभाग ने व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति को गंभीर चोट भी लगी है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 25 December 2025 at 21:56 IST