अपडेटेड 31 December 2025 at 14:08 IST
VIRAL VIDEO: रील के लिए जाने हथेली पर... स्पाइडरमैन की तरह दीवार से चिपक कर पुशअप्स कर रहे शख्स को देखकर सबके उड़े होश
Video: इन दिनों सोशल मीडिया में कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, जिसमें एक शख्स दीवार पर चिपककर पुशअप्स करता दिखाई दे रहा है और ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: आज के दौर में फिटनेस का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। हर कोई खुद को फिट और फ्लेक्सिबल दिखाने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाता है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने फिटनेस के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस वीडियो में एक शख्स ने जिस अंदाज में 'वॉल पुशअप्स' किए हैं, उसे देखकर अच्छे-अच्छे जिम फ्रीक्स के भी पसीने छूट गए हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
वीडियो में शख्स ने किया वर्टिकल पुशअप्स
इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक जमीन पर नहीं, बल्कि दीवार के सहारे हवा में वर्टिकल पुशअप्स लगा रहा है। आमतौर पर लोग दीवार के सहारे 'हैंडस्टैंड' करने में भी मेहनत करते हैं। लेकिन इस शख्स ने ग्रैविटी को चुनौति देते हुए दीवार पर चिपककर तेजी से पुशअप्स लगाना शुरू कर दिया।
शख्स की बॉडी की स्ट्रेंथ और बैलेंस इतना सटीक है कि एक पल के लिए ऐसा लगता है जैसे वह किसी स्पाइडरमैन की तरह दीवार से जुड़ा हुआ है। उसकी बाजुओं और कंधों की ताकत देखकर नेटिजन्स दंग रह गए हैं।
ये भी पढ़ें - Shadashtak Yog 2026: जनवरी महीने में बुध और गुरु मिलकर बनाएंगे षडाष्टक दृष्टि योग, इन 5 राशियों को रहना होगा अलर्ट
Advertisement
सोशल मीडिया पर तेजी से हुआ वीडियो वायरल
जैसे ही यह वीडियो इंस्टाग्राम और एक्स पर शेयर किया गया, यह आग की तरह फैल गया। लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, भाई, क्या यह इंसान है या मशीन?वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, इसे देखने के बाद मुझे अपनी जिम ट्रेनिंग पर शक होने लगा है।
कई लोगों ने तो इस शख्स को 'देसी स्पाइडरमैन' का खिताब तक दे दिया है।
आजकल वायरल होने के चक्कर में लोग काफी खतरनाक स्टंट्स करते हैं, लेकिन इस वीडियो की खास बात यह है कि इसमें शख्स की सालों की मेहनत साफ नजर आ रही है। इस शख्स ने साबित कर दिया कि अगर आपके अंदर जज्बा और ताकत है, तो आप बिना किसी फैंसी मशीन के भी दुनिया को हैरान कर सकते हैं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 31 December 2025 at 14:08 IST