अपडेटेड 5 January 2026 at 11:09 IST

स्टेशन पर समोसे बेच रही थी अम्मा, देखते ही टूट पड़े फौजी, दिल छूने वाला वीडियो VIRAL

Viral News: रेलवे स्टेशन पर समोसे बेच रही एक बुजुर्ग अम्मा को देखकर ट्रेन से उतरे जवानों ने बच्चों की तरह उत्साह से उनके सारे समोसे खरीद लिए। यह दिल छूने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो फौजियों की सादगी और इंसानियत की खूबसूरत मिसाल पेश करता है।

Follow : Google News Icon  
viral video
viral video | Image: X

Viral News: सोशल मीडिया पर हर रोज ढेरों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन कुछ पल ऐसे आते हैं जो सीधे दिल को छू जाते हैं। दुश्मनों के लिए लोहा, अपनों के लिए प्यार भरा दिल! हमारे भारतीय सेना के जांबाज जवान अपनी दरियादिली से हमेशा सबका सम्मान जीत लेते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा ही प्यारा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रेलवे स्टेशन पर गरमागरम समोसे बेच रही एक बुजुर्ग दादी को देखकर फौजियों ने कुछ ऐसा किया, जिसने हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला दी। यह वीडियो देखकर गर्व और खुशी दोनों महसूस होंगे।

वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को रेलवे स्टेशन पर समोसे बेचते हुए देखा जा सकता है। तभी वहां एक ट्रेन रुकती है और उसमें से भारतीय सेना के जवान उतरते हैं। ट्रेन से उतरते ही वो अम्मा के समोसों पर इस कदर टूट पड़ते हैं। उन्हें देखा ऐसा लग रहा है कि मानों उनका बचपन वापस आ गया हो।

ट्रेन से उतरे फौजी, जैसे ही पड़ी दादी पर नजर…

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन पर एक अम्मा स्टील के बर्तन में भरकर समोसे को रेलवे स्टेशन पर बेचने के लिए बैठी होती हैं। इस उम्र में भी वो कड़ी मेहनत करती नजर आ रही हैं। ट्रेन से उतरते ही जैसे ही कुछ फौजियों की नजर समोसे बेच रही अम्मा पर पड़ती हैं, तो तुरंत कई जवान उनके पास पहुंचे हैं और दादी के समोसे पर टूट पड़ते हैं। वो उनसे समोसे खरीदने लगते हैं। इस दौरान जवानों के चेहरे पर एक प्यारी मुस्कान देखी जा रही है।

लोगों का दिल छू रही ये वायरल वीडियो

इस वीडियो को एक्स पर @rareindianclips नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, "भारतीय सेना के जवानों ने रेलवे स्टेशन पर समोसे बेच रही एक दादी से सारे घर के बने समोसे खरीद लिए।" वीडियो को अब तक 5 लाख के आसपास व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए खूब प्यार भी लुटाया।

Advertisement

एक यूजर ने वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "भारत माता की रक्षा करने से लेकर एक मां की देखभाल करने तक। धन्यवाद सैनिकों!" दूसरे ने कहा, "मेरी मातृभूमि के असली हीरो... सम्मान।" अन्य यूजर ने कमेंट किया, "वे देश और उसके लोगों की रक्षा करते हैं। यही भारत की असली ताकत है।"

यह भी पढ़ें: Viral: कभी गाल पर थप्पड़ मारे तो कभी बाल पकड़कर खींचा... युवक की बहन और गर्लफ्रेंड की बीच खूब हुई गुत्थमगुत्थी, Video वायरल

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 5 January 2026 at 11:09 IST