अपडेटेड 21 November 2024 at 22:37 IST

बाप रे! ट्रेन के AC कोच तक रेंगता हुआ पहुंच गया सांप, देखते ही यात्रियों के छूटे पसीने... VIDEO

Snake in train: ट्रेन के AC कोच की बोगी में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सांप को ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

Follow : Google News Icon  
Snake in Train
ट्रेन में दिखा सांप | Image: X

Viral Video: सांप... एक ऐसा जानवर जिसे देखकर ही अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। ऐसे में जरा, कल्पना कीजिए कि आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और वहीं जहरीला सांप आपकी बोगी में ही नहीं बल्कि आपकी सीट के ऊपर पहुंच जाए... तब आपका क्या हाल होगा?

दरअसल, ऐसा ही एक मामला जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से सामने आया है। जहां एक सांप ने पूरी बोगी में डर का माहौल पैदा कर दिया, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कोच में रेंगता नजर आया सांप

जानकारी के अनुसार जनशताब्दी एक्सप्रेस भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से जबलपुर जा रही थी। ट्रेन के AC कोच की बोगी में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सांप को ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार इस दौरान फौरन ही यात्रियों को दूसरी बोगी में शिफ्ट भी करना पड़ा।

मामला दो दिन पुराना बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे अधिकारियों के बताया कि ट्रेन के एक डिब्बे में सांप रेंगता हुआ मिला था। इस पर यात्रियों ने शोर मचाया और ट्रेन के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई।

Advertisement

यात्रियों में मचा हड़कंप

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे एक सीट के ऊपर लगेज रखने वाली जगह पर सांप रेंगता हुआ दिखाई दे रहा है। जैसे ही सांप पर वहां मौजूद यात्रियों की नजर पड़ती है, तो वहां हड़कंप मच जाता है। लोग सीट छोड़कर दूसरी तरफ भागने लगते हैं। इस दौरान कुछ लोग इसका वीडियो बनाना भी शुरू कर देते हैं।

इस घटना की पश्चिम मध्य रेलवे ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। PTI भाषा से बात में पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने कहा कि ट्रेन के सफाई वाले क्षेत्र को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है। सफाई कर्मियों को सतर्क कर दिया गया है। इसके अलावा RPF विभिन्न पहलुओं से जांच पर इसकी जांच कर रही है। इसमें यह भी देखा जा रहा है कि क्या यह किसी बाहरी व्यक्ति ने जानबूझकर ट्रेन में सांप को छोड़ा था?

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बैन करो...', दिल्ली के Kartavya Path का हुआ ऐसा हाल, VIRAL तस्वीरें देख हर किसी का फूट पड़ा गुस्सा

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 21 November 2024 at 22:37 IST