अपडेटेड 26 November 2025 at 12:12 IST
शादी में सालियों ने रखी 11 लाख की डिमांड, दूल्हे ने कहा कुछ ऐसा सुन छूट पड़ी हर किसी की हंसी; VIRAL VIDEO
Wedding Viral Video: आजकल कई शादियों में फीता काटने की भी रस्म होती है। इसी रस्म के समय सालियों और लड़केवालों में मजेदार नोकझोंक होने लगी। जहां सालियां अपने जीजा से 11 लाख रुपये मांगती नजर आई, तो दूल्हेराजा ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुन सब हंस पड़े।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

VIRAL VIDEO: शादी सिर्फ दो लोगों का मिलन ही नहीं दो परिवार का मेल होती हैं। इंडियन वेडिंग में धूम-धड़ाका न हो, ऐसा तो कम ही देखने मिलता है। लड़का और लड़की दोनों पक्ष के ही लोग शादियों में जमकर एंजॉय करते हैं। ऐसे कई मजेदार वीडियोज सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो फिर देखने मिल रहा है, जिसमें दूल्हे की सालियों और लड़के वालों में पैसों को लेकर मीठी बहस हो रही है। फिर अंत में दूल्हा जो कहता है, वो सुन हर किसी की हंसी छूट जाती है।
पहले के समय में जूता-चुराई की रस्म में जहां जीजा अपनी सालियों की डिमांड पूरी करते थे। वहीं आजकल ट्रेंड बदल गया है। वरमाला के स्टेज तक जाने के लिए भी फीता लगाया जाता है, जिसे कैंची से काटकर अंदर एंट्री लेने के लिए दुल्हन की बहनें पैसे मांगती है। इसी रस्म के दौरान दूल्हे और सालियों में नोक-झोंक होती नजर आ रही है।
जीजा के सामने रखी लाखों की डिमांड
वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि सालियां अपने जीजा जी को गेट पर रोक देती हैं और एंट्री लेने के लिए उनके सामने पैसों की डिमांड करती हैं। वीडियो में दूल्हा सालियों से QR कोड मांगता है। शोर कम होने पर लड़की अपने जीजा जी से 5 लाख रुपये मांगती है। इस पर जो दूल्हे राजा कहते हैं, वो सुन हर कोई हंस पड़ता है।
दूल्हे ने कहा- पहले मुंह धोकर आओ
सालियों की इस डिमांग पर दूल्हे ने कहा, "पहले सब लोग अपना मुंह धोकर आओ।" इस पर सभी हंसने लगते हैं। थोड़ी देर तक और बहस चलती है फिर दूल्हा घरवालों से लिफाफा लेकर दुल्हन की बहन को देता है और कहता है, "ये 51 हजार है... आपस में बांट लेना।" फिर साली अपने जीजा को कैंची थमाती है, वहीं दूल्हा उसे एक अंगूठी भी देता है।
Advertisement
तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर capturingcandidly नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। सालियों और लड़केवालों के बीच इस मीठी बहस को लोग काफी एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को अबतक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोगों ने इस पर कमेंट किए। कई लोग दूल्हे की सौदेबाजी की स्किल्स के फैन हो गए। तो कुछ सालियों की मौज-मस्ती को एंजॉय कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: क्लास में टीचर ने मांगी कॉपी, फिर बच्चे ने मैडम के साथ जो की हरकत; वो हो गया वायरल
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 26 November 2025 at 12:12 IST