Published 13:03 IST, September 16th 2024
छोटा सिद्धू मूसेवाला का पहला VIDEO आया सामने, मां सीखा रहीं चलना... पिता ने चूमा, फैंस हुए इमोशनल
Sidhu Moosewala Brother: पंजाब के मशहूर दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का पहला वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Sidhu Moosewala Brother Video: पंजाब के मशहूर दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का पहला वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर फैंस सिद्धू मूसेवाला को याद कर इमोशनल हो रहे हैं। उनका छोटा भाई शुभदीप अब 6 महीने का हो गया है। इसी साल 17 मार्च को जन्म लेने वाला छोटा सिद्धू इस वीडियो में बहुत क्यूट दिख रहा है। सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता उसे खूब दुलार करते हुए नजर आ रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि नन्हा सिद्धू बेड पर मम्मी-डैडी के साथ खेल रहा है। एक तरफ से पिता बलकौल सिंह अपने बेटे मे माथे को चूमते दिख रहे हैं, वहीं मां चरणकौर अपने लाडले को चलना और फिर संभलना सीखा रही हैं। इस वीडियो पर फैंस ढेर सारा प्यार लूटा रहे हैं।
छोटे सिद्धू मूसेवाला का पहला VIDEO
सिद्धू मूसेवाला के लाखों फैंस कब से इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जब वो छोटे सिद्धू को देख सकें। ये देख सकें कि वो कैसा लगता है, कैसे हंसता है। उनकी ये ख्वाहिश अब पूरी हो चुकी है। इस वीडियो को देखकर दिवंगत पंजाबी सिंगर के फैंस खुश तो हैं ही, लेकिन साथ ही वो भावुक भी नजर आ रहे हैं। ज्यादातर फैंस शुभदीप के लंबी उम्र की दुआ मांग रहे हैं। देखें VIDEO
2022 में हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
दो साल पहले 29 मई, 2022 को सुपरस्टार पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस गैंग ने दिन दहाड़े मूसेवाला को मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना के बाद उनके माता-पिता पूरी तरह से अकेले और टूट गए क्योंकि सिद्धू मूसेवाला उनके इकलौते बेटे थे। बेटे की मौत के दो साल बाद मां चरणकौर ने IVF टेक्निक से अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया और इसका नाम शुभदीप रखा गया। छोटा सिद्धू अब 6 महीने का हो गया है और मूसेवाला फैमिली में एक बार फिर खुशियां लौट आई है।
इसे भी पढ़ें: ये कोई अखाड़ा नहीं... सियासी पिच पर विनेश फोगाट का पहला राउंड कैसा रहा? खुद शेयर किया अनुभव, PHOTOS
Updated 13:03 IST, September 16th 2024