अपडेटेड 9 June 2023 at 14:05 IST

जब Sara से सोशल मीडिया पर बात कर रहे थे Shubman Gill, Hardik Pandya ने ऐसे लिए मजे, लीक हुईं चैट्स

Shubman Gill And Sara Tendulkar Leaked Chats: शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की कथित चैट्स वायरल हो रही हैं।

Follow : Google News Icon  
Shubman Gill And Sara Tendulkar Leaked Chats

Image- Shubman, Sara Instagram
Shubman Gill And Sara Tendulkar Leaked Chats Image- Shubman, Sara Instagram | Image: self

Shubman Gill And Sara Tendulkar Leaked Chats: शुभमन गिल (Shubman Gill) इन दिनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए लंदन में हैं। उन्होंने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से सबको अपना दीवाना बना लिया था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वे 15 गेंदों में 13 रन बनाकर ही आउट हो गए। इस बीच, उनके खेल से ज्यादा लोगों को उनकी निजी जिंदगी में ज्यादा दिलचस्पी है। इन दिनों उनकी और सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) की कथित चैट्स का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि युवा क्रिकेटर का नाम सारा से लंबे समय से जोड़ा जा रहा है। पहले खबरें आई थीं कि वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे हैं। फिर पिछले साल अफवाहें उड़ीं कि वह दूसरी सारा यानी बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ रिलेशनशिप में हैं। अब शुभमन और सारा के डेटिंग रूमर्स के बीच दोनों के सोशल मीडिया इंट्रैक्शन की तस्वीरें वायरल हो गई हैं।

शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की चैट्स वायरल!

सोशल मीडिया पर इन दिनों शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की कथित चैट्स वायरल हो रही हैं। शुभमन और सारा के डेटिंग के चर्चे कई सालों से मीडिया के गलियारों में छाए हुए हैं। हालांकि, दोनों ने ना कभी इन्हें स्वीकार किया और ना ही इनसे इनकार किया। अब जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं, उनसे दोनों के कथित रिलेशनशिप को फिर से हवा मिलने लगी है।

Advertisement

एक वायरल स्क्रीनशॉट में शुभमन को इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन करते देखा जा सकता है। तभी उनके लाइव सेशन को सारा जॉइन करती हैं और बर्थडे विश करती हैं। दूसरे स्क्रीनशॉट में गिल की फोटो पर एक फैन ने कमेंट किया- ‘अमेजिंग एडिटिंग स्किल्स’, जिसपर सारा पूछती हैं- ‘आपको लगता है उसने ये सब खुद किया है’। इससे फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद सारा ने ही फोटो को लेकर क्रिकेटर की मदद की है।

उनकी इंस्टाग्राम चैट का एक और स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। गिल के एक पोस्ट पर सारा ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘मुबारक हो’, साथ में काला दिल भी लगाया। इस पर शुभमन ने पिंक दिल के साथ लिखा- ‘बहुत शुक्रिया’। सबसे दिलचस्प बात ये है कि हार्दिक पांड्या ने भी रूमर्ड कपल के मजे लिए। उन्होंने गिल की टांग खिंचाई करते हुए लिखा- ‘उसकी तरफ से मोस्ट वेलकम’।

(Images- Social Media)

Advertisement

ये भी पढ़ेंः IPL के शेर, WTC Final में ढेर, ओवर की तेज पिच पर शुभमन गिल हुए पूरी तरह फेल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 9 June 2023 at 13:49 IST