अपडेटेड 22 December 2025 at 12:22 IST
स्कूल की प्रेयर में अपनी मस्ती में मस्त होकर झूमता नजर आया बच्चा, असेंबली के सबसे क्यूट मोमेंट का VIDEO VIRAL, लोग लुटा रहे प्यार
Viral Video: स्कूल असेंबली का एक वीडियो खूब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक बच्चा प्रेयर के दौरान आंखें बंद करके हाथ जोड़कर प्रेयर पर झूम रहा है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral news: सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता रहता है। इंटरनेट पर कुछ वीडियो ऐसे भी वायरल होते हैं, जो सीधा लोगों के दिलों को छू जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर एक स्कूल की प्रेयर का वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा प्रार्थना करते हुए मस्ती में मस्त होकर झूमता नजर आ रहा है। बच्चे की मासूमियत पर इंटरनेट यूजर्स दिल हार बैठे और वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
बच्चे ने क्यूट अंदाज से जीता दिल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे मॉर्निंग प्रेयर के लिए ग्राउंड में खड़े होते हैं। सभी 'मिलकर इस धरती को चमन बनाए हम, गांधी गौतम राम कृष्ण बन जाए हम...' प्रेयर गा रहे होते हैं। इस बीच एक बच्चा अपनी मस्ती में झूमता हुआ नजर आ रहा है। उसे देख ऐसा लग रहा है मानो वो पूरी तरह से उस प्रेयर में डूब चुका है।
बच्चे को किसी की परवाह नहीं होती कि आसपास कोई उसे देख रहा होगा। मासूम तो बस अपनी आंखें बंद करके हाथ जोड़कर प्रेयर पर झूम रहा है। उसने अपने इस अंदाज से सबका ध्यान खींच लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को akshit_balewa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, "भक्ति अपने सबसे शुद्ध रूप में। उन माता-पिता को मेरा सलाम जो अपने बच्चों को ऐसे शानदार नैतिक मूल्य देते हैं।" वीडियो को अबतक 14 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोगों ने इस पर कमेंट भी किया।
Advertisement
लोगों ने लुटाया प्यार
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "वो सचमुच प्रार्थना का आनंद ले रहा है।" दूसरे ने कहा, "इसलिए बचपन सबसे अनमोल होता है।" अन्य यूजर ने लिखा, "स्कूल की याद आ गई।" वहीं एक यूजर ने वीडियो पर मजे लेते हुए कहा, "आज टिफिन में मैगी लाया है।"
यह भी पढ़ें: Viral: गाजियाबाद के मॉल में शख्स ने प्रेमिका को इस अंदाज में किया प्रपोज, सिंदूर और मंगलसूत्र भी पहनाया; देखिए Video
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 22 December 2025 at 12:22 IST