अपडेटेड 2 July 2025 at 15:12 IST
School bunk kid video: छोटे बच्चों को स्कूल भेजना किसी मिशन से कम नहीं होता, मां-बाप की सुबह इसी कोशिश में निकल जाती है और कई बार टीचर्स को भी बच्चों की मस्ती और नखरों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मजेदार और दिल छू लेने वाला वीडियो अरुणाचल प्रदेश से सामने आया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
वीडियो में एक नन्हा बच्चा स्कूल से रोते हुए भागता नजर आता है। उसकी टीचर पीछे-पीछे उसे रोकने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन बच्चा है कि मानता ही नहीं। वह सड़क पर बैठकर जोर-जोर से रोने लगता है, मानो कोई बड़ा अन्याय हो गया हो। बच्चा अपने स्कूल बैग के साथ सड़क पर नाटक कर रहा होता है। टीचर उसे मना रही होती हैं, प्यार से बात कर रही होती हैं, लेकिन बच्चा स्कूल लौटने के मूड में बिल्कुल नहीं होता।
वीडियो एक टीचर ने अपलोड किया, जिनका नाम सोनम जंगमु बताया जा रहा है, वह बच्चे को मनाने के लिए उसे मफिन का पैकेट भी देती हैं। बच्चा उसे ले तो लेता है, लेकिन स्कूल जाने से साफ इनकार कर देता है। सोनम ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, और लिखा है 'हर टीचर को ऐसे हालात से गुजरना पड़ता है।' इस पोस्ट मिलियन में व्यूज मिल चुके हैं।
वीडियो पर ढेरों कमेंट्स आए हैं। एक यूजर ने लिखा, अच्छा है कि बच्चा भागते समय भी अपना बैग नहीं भूला।, दूसरे ने कहा, चीज लेकर भी स्कूल नहीं गया, सच्चा बंक मास्टर। एक और यूजर ने कहा- मैडम ने गजब सब्र दिखाया, बिना डांटे प्यार से बच्चे को संभाला। इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बच्चों की मासूमियत और शिक्षकों का धैर्य लोगों के दिल छू जाते हैं। नन्हे बच्चे की ये हरकत भले स्कूल के लिए सिरदर्द हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वो बन गया है प्यारा स्टार।
पब्लिश्ड 2 July 2025 at 15:12 IST