अपडेटेड 11 January 2026 at 21:00 IST
सावधान! दिल्ली मेट्रो में घूम रहा सूट-बूट में अंग्रेजी बोलने वाला ‘स्कैमर’, 50-100 रुपये करके ऐसे लगा रहा चूना, VIDEO
Scam Alert: एक स्कैमर इन दिनों दिल्ली मेट्रो में भी घूम रहा है। ये अंग्रेजी बोलने वाला स्कैमर मेट्रो में अन्य यात्रियों से 50 या 100 रुपये मांग रहा है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Scam Alert: पैसे लूटने के लिए लोग दिन पर दिन जैसे-जैसे क्रिएटिव तरीके ढूंढकर ला रहे हैं, वो वाकई काफी डरावनी और चिंताजनक बात है। इसी तरह एक कथित ‘स्कैमर’ इन दिनों दिल्ली मेट्रो में भी घूम रहा है। ये अंग्रेजी बोलने वाला ‘स्कैमर’ मेट्रो में अन्य यात्रियों से 50 या 100 रुपये मांग रहा है और तरह-तरह के बहाने लगा रहा है।
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे वो युवक खुद को UPSC का स्टूडेंट बता रहा है। वो सूट में तैयार हुआ, एक पढ़ा-लिखा लड़का लग रहा है।
दिल्ली मेट्रो में घूम रहा ‘स्कैमर’
इस वीडियो में एक युवक ग्रे सूट में नजर आ रहा है। वो दिल्ली मेट्रो में एक आदमी से टिकट खरीदने के लिए 50 रुपये मांगता दिखा क्योंकि उसे पटेल चौक जाना था। जब यात्री ने कहा कि वो मेट्रो के अंदर ही है तो आराम से मेट्रो में चढ़ सकता है तो वो युवक बहाना चेंज कर देता है और बोलता है कि उसे भूख लगी है और उसे खाने के लिए पैसे चाहिए।
वो युवक बार-बार कह रहा था कि उसका बैलेंस खत्म हो गया है और उसके अकाउंट में पैसे अगले दिन आएंगे। उसने कहा कि वो करोल बाग में UPSC की कोचिंग लेता है। जैसे ही यात्री अपना वॉलेट खोलकर उसकी तरफ 50 रुपये का नोट बढ़ाता है तो वो ‘स्कैमर’ तुरंत ही 150 रुपये की मांग करने लगता है।
Advertisement
‘स्कैमर’ के वीडियो पर लोगों ने दिए रिएक्शन
अब जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, तो सोशल मीडिया पर नेटिजंस ने अपना-अपना एक्सपीरियंस सुनाना शुरू कर दिया। एक ने लिखा कि ‘ये बंदा स्कैमर है, मेरे साथ ऐसा वाराणसी में हुआ था’। अन्य ने लिखा- ‘AI भिखारी है’। तीसरे ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘ये UPSC के छात्रों की गलत छवि बना रहा है’। चौथा यूजर लिखता है- ‘नया स्कैम है ये भाई’।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 January 2026 at 21:00 IST