sb.scorecardresearch

Published 09:19 IST, September 4th 2024

शीघ्रम् शीघ्रम् धावत... संस्कृत में क्रिकेट की फर्राटेदार कमेंट्री, सुनकर रह जाएंगे दंग; VIDEO VIRAL

Viral Video: बेंगलुरु के एक शख्स का संस्कृत भाषा में कमेंट्री करते वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इस कमेंटेटर को सुनने वाले हैरान हैं।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
VIRAL VIDEO
वायरल वीडियो | Image: Social Media

Viral Video: अगर आप इंटरनेट चलाते हैं और अब तक आपने इस कमेंटेटर का वीडियो नहीं देखा तो फिर आपने कुछ नहीं देखा। जी हां, हम बात कर रहे हैं हिंदी, इंग्लिश में नहीं बल्कि संस्कृत में कमेंट्री (Sanskrit Commentator) करते एक शख्स की, जो इस वक्त सोशल मीडिया (Social Media) पर छाया हुआ है। इन दिनों उसका वीडियो धूम मचा रहा है।

आमतौर पर संस्कृत भाषा का इस्तेमाल धार्मिक कार्यक्रम और शादी ब्याह में किया जाता है। या फिर कई बार बच्चों का सब्जेक्ट संस्कृत होता है तो वह खेल-खेल में बोलने की कोशिश करते हैं। हालांकि हाल ही में बेंगलुरु के एक शख्स का संस्कृत भाषा में कमेंट्री करते वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। उसकी संस्कृत वाली 'सटीक' कमेंट्री सुन लोग हैरान है।

संस्कृत में की गजब की कमेंट्री

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स संस्कृत में कमेंट्री करने लगता है। उसकी कमेंट्री सुन आस-पास खड़े लोग फोन में वीडियो कैप्चर करने लग जाते हैं। इतना ही नहीं कमेंट्री खत्म होने के बाद वहां एकत्रित लोग उसकी तारीफ में तालियां भी बजाते हैं।  

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो 

इस वीडियो को एक इंस्टा यूजर ने शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है- 'GTA 6 से पहले हमें संस्कृत क्रिकेट कमेंटेटर मिला था। क्या हम कह सकते हैं कि हमें अपने देश का पसंदीदा संस्कृत क्रिकेट कमेंटेटर मिला है? बेंगलुरु में आयोजित "द संस्कृत क्रिकेट" और शख्स के संस्कृत के प्रति उत्साह ने देश भर और विदेशों में युवाओं को प्रेरित किया है!'

कमेंट सेक्शन में रिएक्शंस की भरमार

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। चंद सेकंड के क्लिप को देखनेवाले अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के मजेदार रिएक्शंस की भरमार लगी है। एक यूजर ने कहा कि 'नया आइडिया अनलॉक्ड।' दूसरे यूजर ने कहा- 'उत्तम प्रस्तुति।' वहीं एक अन्य का कहना है कि 'इससे सुंदर और क्या भाषा हो सकती है? अति सुन्दर।' कुल मिलाकर इस कमाल के कमेंटेटर की कमेंट्री खूब पसंद की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: Exclusive Video: कैमरे में कैद हुआ बहराइच का आदमखोर लंगड़ा भेड़िया, सफेद प्‍लेट में खाता दिखा खाना

Updated 09:19 IST, September 4th 2024