अपडेटेड 8 July 2025 at 22:16 IST
VIRAL: रिसेपशनिस्ट के खाते में अचानक आए 3.43 करोड़ तो खूब मौज की, गलती से आ रही थी डॉक्टर की सैलरी, खुला राज तो हुआ दुखत अंत
रिसेप्शनिस्ट के खाते में 3.43 करोड़ रुपये गलती से आ गए, एक डॉक्टर की सैलरी उसके खाते में आ रही थी, 11 महीनों तक ऐश करने वाली येसिका अरुआ की कहानी जानें।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Yessica Arua Salary Mistake: फ्लोरिडा की एक घोड़ों की क्लिनिक में काम करने वाली येसिका अरुआ के खाते में गलती से एक डॉक्टर की सैलरी आनी शुरू हो गई। लगभग 11 महीने तक उसने इस रकम से ऐश काटी, लेकिन बाद में जब खुलासा हुआ तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल यह पूरा मामला मनी लॉन्ड्रिंग और पैसों की गड़बड़ी से जुड़ा हुआ है।
फरवरी 2022 में येसिका अरुआ नाम की महिला फ्लोरिडा के एक घोड़ों की क्लिनिक में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम कर रही थी। वह कई सालों से इस क्लिनिक में काम कर रही थी और महीने की पहली तारीख को अपनी सैलरी का इंतजार करती थी। लेकिन एक दिन, उसे अपने बैंक खाते में सैलरी से कहीं ज्यादा पैसे मिले, जिससे वह हैरान रह गई।
हर महीने सैलरी से कई ज्यादा रकम आती रही
येसिका ने यह सोचकर इस रकम को नजरअंदाज किया कि शायद क्लिनिक ने बोनस के तौर पर यह पैसे भेजे हैं। उसने न तो किसी अधिकारी से पूछा और न ही किसी से इस बारे में जानकारी ली। इसके बाद हर महीने उसके खाते में यही ज्यादा सैलरी वाली रकम आती रही। इन पैसे से वह शॉपिंग करने लगी, नया घर खरीदा और महंगे रेस्टोरेंट्स में खाना खाने लगी।
कितनी रकम आई?
फरवरी 2022 से लेकर जनवरी 2023 तक येसिका के खाते में लगभग 3 करोड़ 43 लाख 80 हजार रुपये (400,000 डॉलर) जमा हो गए। यह सारी रकम घोड़ों की क्लिनिक के डॉक्टर की सैलरी थी, जो गलती से येसिका के खाते में ट्रांसफर हो रही थी
Advertisement
क्लिनिक के डॉक्टर को इस गलती का पता तब चला, जब उनके क्रेडिट कार्ड कैंसल हो गए। उन्होंने अपना सैलरी अकाउंट चेक किया और पाया कि उनकी सैलरी लगातार गलत खाते में जा रही थी। इसके बाद कंपनी के डायरेक्टर ने इस मामले की जांच शुरू की और गलती का पर्दाफाश हुआ।
घर खरीदा और फूड ट्रक खरीदा.. बाकी पैसे कहां गए?
पूछताछ में येसिका ने बताया कि उसने इन पैसों से फर्नीचर खरीदी, एक घर खरीदी और मामा ड्यूक्स नाम के एक आदमी को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए। उसने लगभग 80 हजार डॉलर (66 लाख रुपये) से अपनी मां के एक दोस्त के लिए फूड ट्रक भी खरीदा। येसिका ने बताया कि उसने इन पैसों का इस्तेमाल अर्जेंटीना में अपने रिश्तेदारों को भेजने के लिए भी किया।
Advertisement
गिरफ्तार हुई येसिका अरुआ
मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने येसिका को गिरफ्तार कर लिया। येसिका ने लगभग 1 करोड़ 66 लाख रुपये चेक के जरिए वापस किए, लेकिन बाकी की रकम वह वापस नहीं कर पाई क्योंकि उसने पहले ही पैसे अपने रिश्तेदारों को भेज दिए थे। येसिका पर मनी लॉन्ड्रिंग और चोरी का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही क्लिनिक की उस फर्म को भी दोषी माना गया, जिसने इस गलती को न पकड़ा। पुलिस की जांच जारी है और क्लिनिक के डायरेक्टर ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह मामला न सिर्फ वित्तीय गड़बड़ी का है, बल्कि यह भी दिखाता है कि संस्थाओं को अपनी सैलरी और अकाउंट प्रोसेस को सख्ती से मैनेज करने की जरूरत है, ताकि ऐसी घटनाएं न हों। येसिका की गिरफ्तारी से यह साफ है कि किसी भी गलती का फायदा उठाना कानूनन अपराध है, चाहे वह किसी भी रूप में हो।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 8 July 2025 at 22:16 IST