अपडेटेड 7 November 2025 at 08:15 IST
'... तो कर लुंगा शादी', बिहार में 7 साल के यूट्यूबर ने राहुल गांधी से पूछा सवाल, कांग्रेस नेता ने मुस्कुराते हुए दिया जवाब
किशनगंज के नन्हे यूट्यूबर अर्श नवाज ने राहुल गांधी का इंटरव्यू किया था। इसी दौरान अर्श ने राहुल गांधी से पूछा- "आप शादी कब करेंगे?" इस सवाल का जवाब राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच राहुल गांधी की एक पुरानी वीडियो वायरल हो गई है। वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक नन्हा प्रशंसक उनसे पूछता है, "आप शादी कब करेंगे?" इस सवाल पर राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया। यह प्यारा सा पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
ये वीडियो करीब एक साल पुराना है। जब बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान किशनगंज के नन्हे यूट्यूबर अर्श नवाज ने उनका इंटरव्यू किया था। इसी दौरान अर्श नवाज ने राहुल गांधी से पूछा- "आप शादी कब करेंगे?" इस सवाल पर राहुल गांधी ने जवाब में कहा, "जब मेरा काम पूरा हो जाएगा, तब शादी करूंगा।" यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कई बड़े नेताओं का किया इंटरव्यू
नन्हे यूट्यूबर अर्श नवाज के ब्लॉग और वीडियो को सोशल मीडिया और यूट्यूब पर खूब पसंद किया जाता है। वो कई दिग्गज नेताओं के इंटरव्यू कर चुके हैं। इस लिस्ट में राहुल गांधी के अलावा तेजस्वी यादव, प्रशांत किशोर, वारिस पठान, पप्पू यादव और इमरान प्रतापगढ़ी जैसे नाम शामिल हैं।
बिहार में पहले चरण की वोटिंग के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। वीडियो में नजर आता है कि यूट्यूबर अर्श नवाज मुस्कान बिखेरते हुए राहुल के पास पहुंचा। राहुल ने बच्चे का हाथ थामा, सिर पर स्नेहपूर्ण तरीके से हाथ फेरा और उसके सवाल का हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 7 November 2025 at 08:13 IST