अपडेटेड 1 August 2025 at 22:57 IST
'अंगारों' पर बेंगलुरु के स्टूडेंट्स का जबरदस्त डांस Video Viral, हर मूव में दिखा परफेक्ट तालमेल
Viral Video: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का गाना 'अंगारों' पर बेंगलुरु के कुछ स्टूडेंट्स जबरदस्त डांस कर रहे हैं। इस वीडियो के हर मूव में परफेक्ट तालमेल दिख रहा है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का गाना 'अंगारों' पर बेंगलुरु के कुछ स्टूडेंट्स जबरदस्त डांस कर रहे हैं। उनका डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग भी थिरक रहे हैं, इसके साथ लोग तारीफों के पुल भी बांध रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
डांस वीडियो हो रहा वायरल
@lekhna_l नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया गया है। इसमें कॉलेज के छात्र-छात्राएं 'अंगारों' गाने पर शानदार परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं। वीडियो शेयर होने के बाद से अब तक इसे 78 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह क्लिप सोशल मीडिया पर खूब सराही जा रही है और नेटिजन्स का दिल जीत रही है। वीडियो की शुरुआत लड़कियों के सधे हुए और ग्रेसफुल मूव्स से होती है। इसके बाद लड़के बड़ी स्टाइल में अपनी पार्टनर की ओर बढ़ते हैं। दोनों की केमिस्ट्री और तालमेल इतना बेहतरीन है कि हर मूव पूरी तरह परफेक्ट लगता है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किए कमेंट्स
इस वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, "आप दोनों का मेरे फीड पर स्वागत है!" वहीं एक अन्य ने कहा, "जिस तरह शॉल को साड़ी से मैच किया गया है, वो कमाल है।" खास तौर पर एक मूव, जिसे ‘लिफ्ट’ कहा जा रहा है, ने सबका ध्यान खींचा है।
पहले भी वायरल हो चुका है डांसिंग कपल
कमेन्ट सेक्शन में यूजर्स ने उसी डांसर कपल के पुराने वीडियो को भी याद किया जिसमें उन्होंने फिल्म 'रांझणा' के टाइटल ट्रैक पर परफॉर्म किया था। उस वीडियो में भी लिफ्ट मूव ने धमाल मचा दिया था। एक यूजर ने लिखा, “वो लिफ्ट मक्खन जैसी थी।”
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 1 August 2025 at 22:57 IST