अपडेटेड 25 December 2025 at 14:57 IST

VIRAL: जिंगला बेलवा से लेकर येशु दी बल्ले-बल्ले तक... Christmas पर छाए पंजाबी- भोजपुरी बीट्स के गाने, खूब बन रहे VIDEOS

Christmas 2025: सोशल मीडिया पर क्रिसमस का अलग ही रंग देखने मिल रहा है। कई लोग इंटरनेट पर क्रिसमस के वायरल गानों पर खूब वीडियो बनाते और शेयर करते नजर आ रहे हैं। इसमें पंजाबी से लेकर भोजपुरी बीट्स के कई वायरल गाने शामिल है।

Follow : Google News Icon  
Christmas Viral Songs
Christmas Viral Songs | Image: Freepik

Christmas 2025: आज, 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस सेलिब्रेट किया जा रहा है, जिसकी चारों तरफ खूब रौनक देखने को मिल रही है। । गिरजाघर रोशनी से नहाए हुए है और शहर के शाॅपिंग माॅल भी सजे हुए है। इस बीच सोशल मीडिया पर क्रिसमस का अलग ही रंग देखने मिल रहा है। क्रिसमस से जुड़े कई गाने इस वक्त इंटरनेट पर छाए हुए हैं और लोग इस पर जमकर वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। पंजाबी बीट्स वाले क्रिसमस गाने 'येशु दी बल्ले बल्ले' से लेकर भोजपुरी में 'जिंगल बेलवा' सोशल मीडिया पर छाए हुए है।

सोशल मीडिया पर रील स्क्रॉल करते हुए इन दिनों एक क्रिसमस का एक गाना आपकी फीड में जरूर आ रहा होगा और वो है 'येशु दी बल्ले-बल्ले'। भांगड़ा की धुन के साथ इस गाने पर लोग खुद को झूमने से रोक नहीं पाते।

येशु दी बल्ले-बल्ले खूब कर रहा ट्रेंड

दीपक जॉनसन ने क्रिसमस के मौके पर इस चलन को लोकप्रिय बनाने में बड़ी भूमिका निभाई। दीपक एक ईसाई संगीतकार, गायक और पादरी हैं। आस्था को सरल, मजेदार और आम लोगों के करीब लाना उनका मकसद है। उन्होंने अपने म्यूजिक लेबल येशुआ प्रोडक्शंस के जरिए पंजाबी भक्ति गीतों को यूट्यूब, स्पॉटिफाई और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया है, जो देखते ही देखते ये गाने वायरल हो गए। उनके सबसे पॉपुलर गानों में ‘येशु दी बल्ले-बल्ले’ शामिल है, जो लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देता है। इन दिनों इस गाने पर तमाम रील्स इंटरनेट पर छाई हुई है।

इन गानों पर भी बन रही वीडियो

इसके अलावा 'येशु दा जन्म हुआ होया भागा वाली रात' गाना भी इन दिनों ट्रेंडिंग है, जिस पर लोग खूब रील बनाते, शेयर करते नजर आ रहे हैं।

Advertisement

पंजाबी के अलावा क्रिसमस को देसी तड़के के साथ मनाने वाले कई भोजपुरी गाने आ रहे हैं और 'गजब है यीशु की महिमा', 'जिंगल बेलवा' भी ऐसा ही एक ट्रेंडिंग गाना है जिस पर खूब रील्स बन रहे हैं।

सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने क्रिसमस को एक नया रंग दे दिया है और ये सिर्फ इसी साल नहीं बल्कि बीते कुछ सालों से ट्रेंड देखने मिल रहा है। लोग इन वायरल गानों पर रील्स बनाकर खूब एंजॉय करते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bank Holiday 2026 Full List: 2026 में कब-कब रहेगी बैंकों में छुट्टी? देखें पूरी लिस्ट

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 25 December 2025 at 14:57 IST