अपडेटेड 24 November 2025 at 23:05 IST
Pregnant Dog: प्रेग्नेंट डॉगी को पहनाई ड्रेस, हार और टीका, दुल्हन की तरह शर्मा गई… गोद भराई का वीडियो वायरल
एक परिवार ने प्रेग्नेंट पालतू डॉगी के लिए गोद भराई रस्म को सेलिब्रेट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस रस्म अदायगी ने दिखाया कि लोग पालतू जानवर को किस हद तक अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Pregnant Dog Gets Baby Shower: सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक परिवार अपनी प्रेग्नेंट डॉगी के लिए गोदभराई रस्म सैलिब्रेट कर रहा है। वीडियो को लोगों ने काफी वायरल कर दिया है। क्लिप की शुरुआत में डॉगी को हल्दी का तिलक लगाया जाता है, फिर उसे फूलों और छोटी छोटी ज्वैलरी से सजाया जाता है। परिवार के लोग डॉगी को पारंपरिक पोशाक पहनाते हैं और गीत भजन के साथ आशीर्वाद देते हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि डॉगी शांति से बैठी रहती है, जैसे वह भी इस समारोह का हिस्सा बनकर खुश हो।
कैप्शन में लिखा- मां बनने वाली है
वीडियो शेयर कर प्यारा-सा कैप्शन दिया गया जिसमें लिखा है- 'मां बनने वाली है।' जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, इस पर प्यार और प्रशंसा की बाढ़ आ गई। नेटिजन्स ने अपने पालतू जानवर के प्रति फैमिली की कोमलता और सम्मान की दिल खोलकर तारीफ की है।
कमेंट सेक्शन में क्या बोले लोग?
यूजर्स ने भी इस वीडियो पर काफी कमेंट्स मार दिए। एक यूजर ने लिखा- 'यह सबसे मीठी चीज है जो मैंने आज देखी', दूसरे ने कहा- 'पेट्स को इस तरह सम्मान देना दिल को छू लेता है।' ऐसे रिएक्शन से पता चलता है कि, पालतू जानवर अब सिर्फ जानवर नहीं, बल्कि परिवार के खास सदस्य बन चुके हैं। कमेंट सेक्शन में एक अन्य यूजर ने लिखा- 'अब तो अगली गोदभराई अपनी बिल्ली की करनी पड़ेगी वरना वो नाराज हो जाएगी' एक और यूजर ने लिखा- 'जब आपका पालतू जानवर आपको घूर कर देखे, तो समझ जाइए, वो भी सोच रहा होगा, भाई, मेरी गोदभराई का प्लान कब बना रहे हो?' कुल मिलाकर ये वीडियो सिर्फ क्यूट नहीं, बल्कि एक प्यारा-सा मैसेज भी दे रहा है, कि प्यार की कोई भाषा या प्रजाति नहीं होती।
जानवर प्रेमियों के लिए वीडियो बेहद खास
इस तरह की वीडियो जानवरों के प्रति सामाजिक की सोच में बदलाव के संकेत देते हैं। यह वीडियो जानवर प्रेमियों के लिए बेहद खास है। क्योंकि इसमें पारंपरिक रस्में चार पैर वाले सदस्य के लिए खास आयोजित की गई थी। यह भी दर्शाता है कि भारतीय परिवारों में पालतू जानवरों को समान अधिकार मिल रहा है। भविष्य में ऐसे समारोह देखने को मिल सकते हैं।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 24 November 2025 at 23:05 IST