अपडेटेड 26 December 2025 at 09:25 IST
लखनऊ की सड़कों से गमले चोरी, PM मोदी का कार्यक्रम खत्म होती ही सजाए गमले उठा ले गए लोग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यूपी की राजधानी लखनऊ में पीएम मोदी का कार्यक्रम खत्म होने के बाद लोग गमले चोरी करके ले जाते हुए आए नजर, घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read
PM Modi Lucknow Visit: लखनऊ में पीएम मोदी के कार्यक्रम के बाद एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। पीएम का कार्यक्रम खत्म होने के बाद लोग गमले चोरी करके ले जाते हुए नजर आए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग बड़े-बड़े गमले अपने साथ ले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के ठीक बाद की ये शर्मनाक घटना है। राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल (प्रेरणा स्थल) के उद्घाटन के बाद सजावटी फूलों के गमले चोरी हो गए। लोग इन्हें हाथों में उठाकर या वाहनों में भरकर ले जाते दिखे।
शहर को हराभरा बनाने की कोशिश नाकाम
प्रधानमंत्री ने 25 दिसंबर को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर गोमती नदी किनारे बने इस भव्य स्थल का उद्घाटन किया था। LDA और नगर निगम ने राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल मार्ग, ग्रीन कॉरिडोर और वसंत कुंज रोड को सजाने के लिए हजारों आकर्षक गमले और हैंगिंग वॉल लगाए थे। भारी खर्च से शहर को हराभरा बनाने की कोशिश की गई।
PM मोदी के जाते ही गमले चोरी
लेकिन पीएम के जाने के बाद ही हालात बदल गए। लोग गमलों को उठाकर ले जाने लगे। कुछ हाथों में पकड़कर, तो कुछ दोपहिया-चारपहिया वाहनों में लादकर ले जाते नजर आए। वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने इसे शहर की छवि के लिए शर्मनाक बताया। एक तरफ प्रशासन सौंदर्यीकरण के लिए मेहनत कर रहा है, वहीं कुछ लोगों की संकीर्ण सोच से सब बर्बाद हो रहा है।
सिविक सेंस की कमी
सवाल उठ रहा है कि क्या ऐसी हरकत करने वालों पर कार्रवाई होगी। प्रशासन की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह घटना लखनऊ में पहले भी 'गमला चोरी' की याद दिलाती है, जहां सीएम योगी ने ऐसी घटनाओं को सिविक सेंस की कमी बताया था। गमला चोरी (flowerpot theft) होना एक तरह से नागरिक बोध (Civic Sense) की भारी कमी ही दिखाता है, क्योंकि यह सार्वजनिक या सामुदायिक संपत्ति को निजी स्वार्थ के लिए हड़पने का एक उदाहरण है, जो शहर की सुंदरता और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 26 December 2025 at 09:25 IST