अपडेटेड 18 May 2025 at 09:35 IST
4-5 जेबकतरों के गिरोह ने घेरा, पलक झपकते ही निकाला फोन... Delhi की बस में चोरी का तरीका देख लोग हुए हैरान; VIDEO
शख्स को घेरकर ये लोग उसके साथ धक्का-मुक्की करने लगते हैं और इस दौरान एक चोर बड़ी ही चालाकी से उसकी जेब से फोन निकाल लेता है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Delhi Bus Viral Video: दिल्ली में पॉकेटमारों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। दिनदहाड़े ये लोग कई घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। खासतौर पर भी भीड़भाड़ वाली जगह पर तो जेबकतरें बड़ी चालाकी से कुछ ही सेकेंड में हाथ साफ कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली की DTC बस से सामने आया है। जहां पॉकेटमारों का ग्रुप पूरी प्लानिंग से बस में चढ़ा और यात्री को अपना शिकार बना लेता है।
चोरी का ये वीडियो दिल्ली की बस में लगे CCTV में कैद हो गया, जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जेबरकतरों के गिरोह ने घेरा और फिर…
DTC बस से सामने आए चोरी के लाइव वीडियो में देखने मिल रहा है कि कैसे एक यात्री जैसे ही बस में चढ़ता है तो जेबकतरों का एक ग्रुप उसे घेर लेता है। इस दौरान वो एक दूसरे से इशारों में बात करते दिख रहे हैं। शख्स को घेरकर ये लोग उसके साथ धक्का-मुक्की करने लगते हैं और इस दौरान एक चोर बड़ी ही चालाकी से उसकी जेब से फोन निकाल लेता है।
इस बीच शख्स को भनक लग जाती है कि उसके साथ कुछ हुआ है। उसे जैसे ही यह एहसास होता है कि उसका फोन चोरी हो गया, वो इधर-उधर ढूंढने लगता है, लेकिन तब तक ये लोग उसका फोन चोरी कर छिपा देते हैं। हैरानी की बात ये है कि चोरी के बाद जेबकतरे उसकी मदद करने का दिखावा करने लगते हैं और ऐसे दिखाते हैं जैसे उन्होंने कुछ किया ही नहीं।
Advertisement
एक्स पर @gharkekalesh अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया, जिसके कैप्शन में लिखा, "दिल्ली की बसों पर जेबकतरों का कब्जा..."। सोशल मीडिया पर ढेरों लोग इस वीडियो पर कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "इन्होंने मेरा मोबाइल भी इसी तरह चुरा लिया।" दूसरे यूजर ने कहा, "पूरा गैंग एक साथ चढ़ता है बस में... ये सब बहुत आम हो गया है।" एक और यूजर ने कहा, "जेबकतरों का पूरा गिरोह होता है। बस कंडक्टर भी इसमें शामिल होता है! दिल्ली की कड़वी सच्चाई..."
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 17 May 2025 at 14:49 IST