अपडेटेड 7 July 2025 at 12:40 IST
'बेशर्मी की हदें पार', दिल्ली मेट्रो में लड़की के अश्लील डांस कर फूटा लोगों का गुस्सा, इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा VIDEO
Viral Video: दिल्ली मेट्रो से अश्लील डांस का वीडियो फिर सामने आया है। यहां रील बनवाने के लिए एक लड़की अजीब तरीके से डांस करती दिख रही है। वीडियो देख लोग इस पर जमकर भड़कते नजर आ रहे हैं।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो को लोगों ने वायरल होने का अड्डा ही बना दिया। यही वजह है कि आए दिन लोग मेट्रो के अंदर अजीबो-गरीब हरकत कर फेमस होना चाहते हैं। सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो में लड़ाई-झगड़े से लेकर उटपटांग डांस के वीडियो वायरल होते रहते हैं। मेट्रो से ऐसा ही एक वीडियो फिर सामने आया है, जिसमें एक लड़की मेट्रो के अंदर अजीब तरीके से डांस करती नजर आ रही है। वीडियो पर कई लोग इसे अश्लीलता बता रहे हैं और कह रहे हैं कि आजकल के समय में फेम के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं।
वायरल वीडियो में मेट्रो के अंदर लड़की जमकर थिरकती नजर आ रही है। मेट्रो के अंदर बैठे यात्री उसे देख रहे होते हैं। लेकिन न तो इसे किसी की फिक्र होती है और न ही किसी तरह की झिझक।
लड़की के अश्लील डांस ने मचाया बवाल
एक्स (ट्विटर) पर इस वायरल वीडियो को @Rupali_Gautam19 नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह वेस्टर्न स्टाइल के चटक कपड़े पहने हुए एक लड़की मेट्रो के कोच को ही डांस फ्लोर समझ लेती है। वो मेट्रो में डांस करते हुए रील बनवा रही है। वीडियो में दूसरे यात्रियों के सामने लड़की को बिंदास होकर नाचती हुई देखा जा सकता है। मेट्रो में बैठे यात्री उसके डांस को देख रहे होते हैं, लेकिन कोई उसे रोकता नहीं। उल्टा कई लोग तो उसकी वीडियो तक बनाने लगते हैं।
वीडियो देख भड़के लोग
सोशल मीडिया पर लड़की के डांस का यह वीडियो वीडियो देख लोग इस पर भड़क गए। वीडियो पर कमेंट कर एक युवक ने लिखा, "ये सब क्या है, क्योX अपना मजाक खुद उड़वा रही है ये लड़की।" दूसरे यूजर ने कहा, "इनको लगता है कि बड़ी अच्छी लगती हैं ऐसी जगहों पर डांस करके। यह मूर्खता और निर्लज्जता के सिवाए कुछ नहीं है।" अन्य यूजर ने लिखा, "इसे मेट्रो में अश्लीलता फैलाने के जुर्म में मेट्रो प्रशासन को कदम उठाने चाहिए।" एक और यूजर ने वीडियो पर मजे लेते हुए कहा, "अब मेट्रो सिर्फ सफर नहीं, फुल एंटरटेनमेंट जोन बन गई है... 40 रुपये में ट्रैवल + डांस शो।"
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 7 July 2025 at 12:40 IST