अपडेटेड 12 August 2024 at 19:49 IST

पटना एयरपोर्ट बना जंग का 'अखाड़ा', सांप और नेवले में हुई जबरदस्त लड़ाई; Video Viral

Viral Video: हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। इसी कड़ी में इन दिनों पटना एयरपोर्ट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
सांप और नेवले की लड़ाई | Image: X

Patna Airport Viral Video: पिछले कुछ सालों में डिटिजल प्लेटफॉर्म का चलन काफी ज्यादा बढ़ चुका है। यही कारण है कि आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। जब भी सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर आप स्क्रोल करते हैं, तो आपको कोई न कोई ऐसी वीडियो जरूर देखने को मिल जाती है, जो आपको कभी गुदगुदा जाती है, तो कभी इमोशनल कर देती हैं। वहीं कई बार कुछ वीडियो आपको हंसने पर मजबूर कर देती है। वहीं इस कड़ी में एक और क्लिप वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी।

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ताजा वीडियो बिहार की राजधानी पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सामने आया है, जिसमें बीच रनवे पर नेवला और सांप जमकर लड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं किसी ने दोनों की लड़ाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया जो अब जमकर वायरल हो रहा है।

सांप और नेवले के बीच हुईं भयंकर लड़ाई

सांप और नेवले की बीच हो रही भयंकर लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @satyagodara नाम के अकाउंट से साझा किया गया है। जिसे महज कुछ ही घंटों में 2 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

तीन नेवलों के सामने डटा रहा सांप, नहीं मानी हार

वायरल हो रहे वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि रनवे पर तीन नेवले खाली जगह पर एक सांप के करीब जाते हैं और उस पर हमला कर देते हैं। वीडियो की शुरुआत में दिखाई देता है कि सिर्फ एक नेवले और सांप के बीच लड़ाई हो रही है, लेकिन बाद में दो और नेवले वहां पहुंच जाते हैं और सांप पर वार करने लगते हैं। हालांकि, लड़ाई के बाद क्या होता है यह वीडियो में नहीं दिखाया गया है। फिलहाल सांप और नेवले की लड़ाई देखकर लोगों को खूब मजा आ रहा है।

Advertisement

वीडियो पर नहीं आया कोई आधिकारिक बयान

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो पटना अवाई अड्डे का ही है इस बात की पुष्टि नहीं की गई है और न ही इस वीडियो पर एयरपोर्ट के किसी अधिकारी ने किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया दी है।
 

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 12 August 2024 at 19:49 IST