अपडेटेड 22 May 2025 at 15:01 IST
'कुंडली में सिंगल रहने का दोष...', हनी सिंह के गाने 'ब्लू आईज' पर पंडित जी ने स्वैग में किया डांस, यूजर्स ने यूं लिए मजे
यो यो हनी सिंह के गाने 'ब्लू आईज' पर एक पंडित जी के डांस का वीडियो आग की तरह फैल रहा है। धोती और कुर्ते में पंडित जी के डांस का वीडियो आकर्षण का केंद्र बन गया है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में इन दिनों एक पंडित जी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके डांस मूव्स देख आप दंग रह जाएंगे। हनी सिंग के गाने पर पंडित जी ने जिस कदर अपनी प्रतिभा का नमूना पेश किया है वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है।
जाहिर है कि सोशल मीडिया आजकल उन लोगों के लिए मददगार प्लेटफॉर्म साबित हो रहा है जहां लोग अपने टैलेंट को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचा पा रहे हैं। लोग इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गाने, डांस, मिमिक्री, एक्टिंग समेत अपनी तरह-तरह की प्रतिभा को शेयर कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ लोग वायरल होने के लिए अपनी वीडियोज सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। खैर, इन दिनों पंडित जी का दिल खुश कर देने वाले डांस का वीडियो इंटरनेट पर सर्कुलेट हो रहा है। उनकी वीडियो को आप रिपीट मोड पर देखने को मजबूर हो जाएंगे।
धोती-कुर्ते में पंडित ने स्वैग में किया डांस
यो यो हनी सिंह के गाने 'ब्लू आईज' पर एक पंडित जी के डांस का वीडियो आग की तरह फैल रहा है। धोती और कुर्ते में पंडित जी के डांस का वीडियो आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस वीडियो में लोगों को उन्हें रुक-रुककर देखते हुए भी देखा जा सकता है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। पहले यहां वीडियो
देख लीजिए...
डांस देखने के लिए व्यूअर्स की भरमार
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर bhomsda_.memes नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में देखा जा चुका है। अब भी व्यूज का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पंडित जी के डांस को देख लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई। उनके डांस को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि वीडियो पर व्यूज की और भरमार होने वाली है।
Advertisement
सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग?
वहीं वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों की प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'कुंडली में सिंगल रहने का दोष लगता हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'लगता हैं नगदी अच्छी मिल गई पंडित जी को।' एक और यूजर ने लिखा, 'यो यो पंडित जी।' एक और यूजर ने लिखा, 'हर पंडित जी की अपनी एक पर्सनल लाइफ होती है तो उसका सम्मान करें। वो भी हमारी तरह इंसान ही है।' एक और यूजर ने लिखा, 'पंडित जी नहीं, डांसर पंडित जी।'
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 22 May 2025 at 15:00 IST