अपडेटेड 14 November 2024 at 19:56 IST
VIRAL VIDEO: Delhi Metro में अश्लीलता की हदें पार, पैसे नहीं दिए तो ट्रांसजेंडर ने कपड़े उठाकर...
Delhi Metro का कोई न कोई वीडियो अक्सर ही वायरल होता है, लेकिन इन दिनों जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर जहां कुछ लोग हैरान है, वहीं काफी लोग गुस्सा हो रहे हैं।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read
Delhi Metrol Transgender Viral Video: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो (Metro) का इस्तेमाल आमतौर पर लोग अपनी यात्रा को सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ ट्रैफिक (Traffic) और लंबे रूट पर जाने से बचने के लिए करते हैं। हालांकि इन दिनों दिल्ली मेट्रो लोगों के मनोरंजन का अड्डा बना हुआ है और आए दिन मेट्रो (Delhi Metro Viral Video) के अंदर से कोई न कोई वायरल होती ही रहती है। लेकिन इन दिनों जो वीडियो सामने आया है, वो इतना अश्लील (Obscene) है कि क्लिप देखकर कई लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
आए दिन दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के अंदर से कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होता रहता है, जिसमें कभी सीट के लिए महाभारत होते देखा जा सकता है, तो कभी डांस या फिर कपल की अश्लील हरकतें देखने को मिलती है, लेकिन ताजा वीडियो हर अश्लीलता की हदें पार कर रहा है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो के वायरल लेटेस्ट (Delhi Metro Latest Video) वीडियो में पैसा न मिलने पर ट्रांसजेंडर (Transgender) कपड़े उतार देता है। जो किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और अब इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में किन्नरों ने की सारी हदें पार
दिल्ली मेट्रो का वायरल (Delhi Metro Viral Video) हो रहा लेटेस्टे वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक कोच में दो किन्नर लोगों से पैसे मांग रहे है। वहीं दोनों एक सीट पर बैठे युवक के पास आकर रुकते हैं और उससे पैसे मांगते है, लेकिन युवक पैसे देने से मना कर देता है और उनको वहां से जाने के लिए कहता है। युवक की इस बात पर किन्नर भड़क जाते हैं और उसे खरी-खोटी सुनाने लगते हैं। जिसके बाद वह CISF को बुलाने की बात करता है, जिस पर ट्रांसजेंडर उसके साथ गाली-गलौज करने लगते हैं।
पैसे न मिलने पर किन्नर ने मेट्रो में कपड़े उठाकर...
मेट्रो (Metro) के अंदर युवक को खरी-खोटी सुनाने और गाली देने के बाद किन्नर यहीं नहीं रुकते हैं। बहस के बाद वह चिल्लाते हुए अपने कपड़े उठाकर युवक को अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने लगते हैं। वहीं किन्नरों की बत्तमीजी और अश्लीलता की सारी हदें पार करते हुए इन हरकतों को कोच में बैठे किसी व्यक्ति ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस पर लोगों का रिएक्शन भी सामने आ रहा है।
Advertisement
वीडियो देख फूटा लोगों का गुस्सा
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro Video) के वायरल हो रहे इस अश्लील वीडियो पर लोगों का जमकर रिएक्शन आ रहा है। वहीं कई लोगों का किन्नरों की इस हरकत पर गुस्सा भी फूटा है। एक यूजर ने लिखा, 'अभी तक तो किन्नर सड़क चलते चौराहों पर ही पैसे मांगते थै, अब ये मेट्रो में भी पहुंच गए हैं।' दूसरे ने लिखा, 'कुछ दिन बाद ये किन्नर फ्लाइट में भी पैसे मांगने पहुंच जाएंगे।' एक अन्य ने लिखा, 'पैसे देना सामने वाली की मर्जी होनी चाहिए मजबूरी नहीं... आप किसी से जबरदस्ती नहीं कर सकते हो।' ऐसे ही कई कमेंट इस वीडियो पर लोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें… Sreejita De: 16 महीने बाद इस एक्ट्रेस ने रचाई दूसरी शादी, सामने आई वेडिंग की पहली तस्वीरें; देखें
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 14 November 2024 at 19:56 IST