अपडेटेड 6 December 2025 at 12:45 IST

ये है छोटा पैकेट बड़ा धमाका! मामा की शादी में भांजे ने दी ऐसी डांस परफॉर्मेंस, झूम उठे मेहमान; VIDEO VIRAL

मामा की शादी में डांस कर नन्हे से राजकुमार ने पूरी लाइमलाइट लूट ली। उसके स्टेप्स, एक्सप्रेशन, कॉन्फिडेंस ने हर किसी का ध्यान खींच लिया।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वेडिंग वीडियो वायरल हो रहा है। भारतीय शादी हो और नाच-गाना न हो, ऐसा तो मुमकिन ही नहीं। हल्दी, मेहंदी संगीत से लेकर शादी तक में मस्ती और धमाके की फुल गारंटी होती है। इन दिनों एक छोटे से बच्चे का वीडियो छाया हुआ है जिसमें उसने ऐसा डांस किया कि मामा की जिंदगी के स्पेशल दिन को यादगार बना दिया।

वीडियो में बच्चा फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के गाने 'बिजुरिया' पर थिरकता नजर आ रहा है। उसका प्यारा और एनर्जेटिक डांस देख मेहमान सरप्राइज रह गए।

मामा की शादी में भांजे ने लूटी लाइमलाइट 

जानकारी के मुताबिक, डांस परफॉर्मेंस बच्चे के मामा की शादी की है। मामा की शादी में डांस कर नन्हे से राजकुमार ने लाइमलाइट ही लूट ली। ब्लैक कोर्ट और पैंट में बच्चे ने स्टेज पर डांस कर ऐसा धमाल मचाया कि हर कोई बस देखता ही रह गया।

स्टेप्स, एक्सप्रेशन, कॉन्फिडेंस ने खींचा ध्यान

वीडियो की शुरुआत में बच्चे ने लाल दुपट्टे से मुंह ढका होता है। उसे इस अंदाज में देख मौके पर मौजूद लोग हूटिंग करने लगते हैं। फिर गाने के साथ होती है परफॉरमेंस की शुरुआत। बच्चे के शानदार स्टेप्स, क्यूट एक्सप्रेशन, कॉन्फिडेंस और एनर्जी लोगों का दिल जीत लेती है। बच्चे ने अपने स्टाइल में फुल ऑन एंटरटेनमेंट मोड में डांस किया। भरी महफिल में बिना झिझके डांस करने पर नेटिजंस बच्चे की सराहना कर रहे हैं।

Advertisement

वीडियो को @bajajacademy2017 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इसे खबर लिखे जाने तक लाखों  बार देखा और हजारों बार लाइक किया जा चुका है। कैप्शन में लिखा है, 'मेरे छोटे चैंप ने शादी में सबका ध्यान खींचा। इन छोटे बच्चों को प्यार और प्यार भेज रहा हूं!!' साथ ही मामू वेडिंग और वेडिंग समेत तमाम हैशटैग यूज किए गए हैं।

कमेंट सेक्शन में क्या बोले लोग?

वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की भरमार है। तमाम यूजर्स बच्चे का डांस पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वाह, कमाल कर दिया बच्चे।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया प्रदर्शन।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘छोटा पैकेट बड़ा धमाका।’

Advertisement

यह भी पढ़ें: राधे...राधे...सुबह 4 बजे वृंदावन घाट पर गूंजा राधा का नाम, खड़े हो गए रोंगटे; VIDEO देख आप भी कहेंगे कौन है ये भक्त?

 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 6 December 2025 at 12:45 IST