अपडेटेड 15 August 2025 at 13:48 IST

जब मेट्रो में अचानक बजने लगा राष्ट्रगान, पहले कन्फ्यूज हुए लोग, फिर दिया ऐसा रिएक्शन, वायरल हुआ VIDEO

Viral Video: एक इंफ्लूएंसर द्वारा मेट्रो में एक 'सोशल एक्सपेरिमेंट' किया गया था जिसमें देखा गया कि राष्ट्रगान बजने पर लोग कैसे रिएक्ट करते हैं। अब ये वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

Follow : Google News Icon  
National Anthem in a running metro
National Anthem in a running metro | Image: instagram

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें चलती मेट्रो में राष्ट्रगान बजाया जा रहा है। दरअसल, ये एक इंफ्लूएंसर द्वारा किया गया एक ‘सोशल एक्सपेरिमेंट’ है जो राष्ट्रगान पर लोगों का रिएक्शन देखने के लिए किया गया था। तो ये ‘सोशल एक्सपेरिमेंट’ कितना सफल हुआ, चलिए जान लेते हैं।

इस वीडियो को 06kancha_bhau नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि कैसे एक युवक हाथ में स्पीकर लेकर मेट्रो के अंदर खड़ा है। फिर वो उस स्पीकर पर नेशनल एंथम यानि राष्ट्रगान बजा देता है जो पूरी मेट्रो में तेज आवाज में गूंजने लगता है। 

जब चलती मेट्रो में अचानक बजने लगा राष्ट्रगान

जब मेट्रो में अचानक यूं राष्ट्रगान सुनाई देता है तो पहले तो लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं और इधर-उधर देखने लगते हैं। लोग सोच रहे हैं कि आखिर ये हो क्या रहा है। हालांकि, आगे जो होता है, वो वाकई देखने लायक था। वीडियो में आगे दिख रहा है कि कैसे धीरे-धीरे लोग राष्ट्रगान सुनते हुए अपनी सीट से उठने लगते हैं। पहले एक उठता है, फिर दूसरा, फिर तीसरा, ऐसे कर करके मेट्रो में लगभग हर आदमी राष्ट्रगान के सम्मान में अपनी सीट छोड़कर खड़ा हो जाता है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा है- ‘मेट्रो में नेशनल एंथम। पब्लिक रिएक्शन आपको चौंका देगा। स्वतंत्रता दिवस स्पेशल’। उसने आगे डिस्क्लेमर भी दिया जिसमें उसने लिखा था- "ये वीडियो केवल एक सोशल एक्सपेरिमेंट था जिसमें हमने देखा कि लोग देशभक्ति के इस पल पर कैसे रिएक्ट करते हैं। ये मत सोचना कि हमारा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का था। जय भारत माता की"।

Advertisement

वीडियो पर भड़के लोग

लगता है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को ये एक्सपेरिमेंट कुछ खास पसंद नहीं आया। जहां कुछ लोग ‘जय हिंद’ के साथ कमेंट कर रहे हैं, वहीं बहुत से लोग ऐसे भी थे जिन्होंने लिखा कि ये गलत है। एक यूजर ने लिखा कि ‘राष्ट्रगान खुली जगहों पर गाया जाना चाहिए। अगर यह छत के नीचे गाया जा रहा है, तो इसके पीछे कोई कारण जरूर होगा। यह हमारा राष्ट्रगान है, कोई ऐसा गीत नहीं जिसे आप बिना किसी कारण के कहीं भी बजा दें। ऐसे अतार्किक कृत्यों के लिए दंडनीय अपराध होना चाहिए’।

दूसरे यूजर ने कमेंट किया- ‘आपका इरादा देशभक्ति नहीं है। आप पब्लिक को सही गलत साबित करते हुए केवल रील बना रहे हो’।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ‘आपको कैसे पता मेरी शादी नहीं हुई है…’; ऐसा क्यों बोलीं कंगना रनौत? लिव-इन रिलेशनशिप पर कह दी बड़ी बात

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 August 2025 at 13:48 IST