अपडेटेड 21 May 2025 at 14:10 IST

मैक्सिको माया मंदिर विवाद में फंसे दुनिया के मशहूर यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट की महीने में कितनी है कमाई? सोच भी नहीं पाएंगे आप

7 मई 1998 को अमेरिका के कंसास में जन्में मिस्टर बीस्ट ने महज 12 साल की उम्र में 'MrBeast6000' नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया था।

Follow : Google News Icon  
Mr Beast
मिस्टर बीस्ट | Image: @MrBeast

मेक्सिको के मंदिर से जुड़े वीडियो को लेकर विवादों में घिरे बिलेनियर यूट्यूबर और बिजनेसमैन मिस्टर बीस्ट हर महीने 427 करोड़ रुपए कमाते हैं। 2024 में वे 26 साल की उम्र में अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हुए थे। अभी उनकी नेटवर्थ 8,500 करोड़ रुपए के करीब है। सेलेब्रिटी नेटवर्थ के मुताबिक वे दुनिया के 8वें सबसे युवा अरबपति हैं।

मिस्टर बीस्ट ने मैक्सिको के माया मंदिर में आई सर्वाइव्ड 100 आवर्स इन एन एंशिएंट (I Survived 100 Hours in an Ancient Temple) वीडियो शूट किया था। इसने 60 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल किए। मैक्सिको के राष्ट्रीय पुरातत्व संस्थान (INAH) ने मिस्टर बीस्ट पर आरोप लगाया कि उन्हें सिर्फ फिल्मिंग की अनुमति थी, लेकिन उन्होंने कंटेंट को मुनाफे के लिए इस्तेमाल किया और विज्ञापन किया।

वीडियो दुनिया को संस्कृति से जोड़ने के लिए था- बीस्ट 

जवाब में मिस्टर बीस्ट ने कहा हमने मैक्सिकन और माया संस्कृति का सम्मान किया। यह वीडियो दुनिया को उनकी संस्कृति से जोड़ने के लिए था। उन्होंने दावा किया कि सरकारी एजेंसियों और साइट प्रतिनिधियों की मौजूदगी में फिल्मिंग हुई।

एक लाख तक गिनती करने के बाद बदली किस्मत

7 मई 1998 को अमेरिका के कंसास में जन्में मिस्टर बीस्ट ने महज 12 साल की उम्र में 'MrBeast6000' नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया था। शुरुआती दिनों में वे गेमिंग और दूसरे यूट्यूबर्स की कमाई का अनुमान लगाने जैसे वीडियो बनाते थे, लेकिन 2017 में 1 लाख तक गिनती करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद उनकी किस्मत बदल गई।

Advertisement

मिस्टर बीस्ट यूट्यूब पर सबसे बड़े क्रिएटर

मिस्टर बीस्ट यूट्यूब पर सबसे बड़े क्रिएटर्स में से एक हैं। उनके यूट्यूब पर 396 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स X और इंस्टाग्राम 50 मिलियन से ज्यादा पर फॉलोअर्स हैं।

इंटरव्यू में कहा था, मैं सिर्फ कागज पर अरबपति

मिस्टर बीस्ट ने इसी साल फरवरी में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा था कि वे सर्फ कागजों पर अरबपति हैं। उन्होंने कहा मैं पेपर पर तो अरबपति हूं, लेकिन बैंक अकाउंट में 10 मिलियन डॉलर (8.3 करोड़ रुपए) भी नहीं हैं। महीने का जितना खर्च है, उतना ही खुद को सैलरी देता हूं।

Advertisement

मरने से पहले सारा पैसा दान करेंगे मिस्टर बीस्ट

2019 में मिस्टर बीस्ट ने ट्वीट कर कहा था, मेरा लक्ष्य पैसा कमाना है, लेकिन मरने से पहले हर पैसा दान कर दूंगा। इसके बाद 2023 में उन्होंने कहा कि अमीरों को दूसरों की मदद करनी चाहिए। मैं यही करूंगा। मेरा हर पैसा दान किया जाएगा।

उनका फूड और बेवरेज बिजनेस भी है...

फूड और बेवरेज: मिस्टर बीस्ट ने फीस्टेबल्स (Feastables) चॉकलेट ब्रांड और मिस्टरबीस्ट बर्गर्स नाम से एक वर्चुअल रेस्तरां चेन भी चलाते हैं।
टेलीविजन: उनकी रियलिटी सीरीज 'बीस्ट गेम्स' प्राइम वीडियो पर दिसंबर 2024 में लॉन्च हुई थी। इसनें 50 मिलियन व्यूज और100 मिलियन डॉलर का मुनाफा कमाया।
लेखन: मिस्टर बीस्ट ने बेस्टसेलिंग लेखक जेम्स पैटरसन के साथ मिलकर 2026 में रिलीज होने वाली एक थ्रिलर नॉवेल की घोषणा की है।
परोपकार: उन्होंने ‘बीस्ट बर्गर; और समुद्र सफाई जैसे परोपकारी प्रोजेक्ट्स शुरू किए, जिसने उन्हें वैश्विक प्रशंसा दिलाई।’

यह भी पढ़ें : Jyoti Malhotra ऐसे देती थी पाकिस्तान को देशविरोधी सूचनाएं, बड़ा कबूलनामा

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 21 May 2025 at 14:04 IST