अपडेटेड 30 June 2023 at 09:35 IST
सीनियर एक्टर मौसमी ने उड़ाई बॉलीवुड के यंग स्टार्स की धज्जियां, बोलीं- इन्हें तो पहचानना मुश्किल
सीनियर एक्टर मौसमी चैटर्जी बिंदास हैं। एक बार फिर उन्होंने बॉलीवुड के हालिया अभिनेताओं पर बेबाक कमेंट किया। अब यही क्लिप वायरल हो रहा है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

Moshumi Chatterjee On Bollywood Stars: मौसमी चैटर्जी ने 70-80 दशक के दौर के बॉलीवुड जगत पर खुलकर राय रखी और वर्तमान स्टार्स की खिल्ली उड़ाई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब तो बाजू में हीरो खड़ा रहता है और पूछना पड़ता है कि ये कौन है?
मौसमी चैटर्जी 70 और 80 के दशक की बड़ी एक्टर्स में शुमार थीं। 70 के दशक में सबसे ज्यादा मेहनताना लेने वाली एक्टर थीं। हाल ही में वो एक कॉमेडी शो में बॉलीवुड फ्रेंड रीना रॉय के साथ पहुंची थीं। ऐसे कई खुलासे किए जो मजेदार थे। शो में हंसी का तड़का लगाने आए किरदार भी उनकी हाजिर-जवाबी से साइलेंट हो गए।
पहले और अब के हीरो में अंतर ऐसा...
'द कपिल शर्मा शो' का प्रोमो वायरल हो रहा है। इसमें मौसमी की रीना रॉय संग एंट्री और उसके बाद हंसी के फुहारे छूटते दिख रहे हैं। दिग्गज अभिनेत्री अपनी जिंदगी से जुड़े किस्से चटखारे लेकर सुनाती दिख रही हैं। एंकर जब वन वर्ड आंसर पूछता है, तब भी विट दिखता है और जब वो नोस्टैलजिक हो जाती हैं।
Advertisement
जो क्लिप वायरल हो रहा है, उसमें मौसमी कहती सुनी जा सकती हैं-
”पहले के हीरो को आपको बोलना नहीं पड़ता था कि ये हीरो है। दिखता था कि हीरो है। अभी तो बाजू में हो और पूछो हीरो कौन है, तो दूसरा बोलेगा,’चुप, बाजू में ही तो है।’ मौसमी की इस बात को सुनकर शो के सेट पर मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
एक्टिंग करने नहीं आई थी...
मौसमी ने इस शो में कई राज खोले हैं। उन्होंने बताया कि वो तो सिर्फ शादी के बाद मुंबई रहने के लिए आई थीं, पति के साथ। फिल्में करने नहीं। डेब्यू करने से पहले ही वो शादीशुदा थीं। इसके बाद उनसे जब पूछा गया कि उस जमाने में सबसे ज्यादा फ्लर्ट कौन करता था, तो बिना लाग लपेट के कहती हैं- मैं!
Advertisement
हर तरह की फिल्मों में दिखीं मौसमी
ये अभिनेत्री प्यासा सावन, मांग भरो सजना, अनुराग जैसी कई फिल्मों में साधारण रोल में असाधारण भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं। हिंदी के अलावा इन्होंने बांग्ला फिल्मों में भी खूब नाम कमाया। अब भी लोगों के दिलों में अनुराग फिल्म की वो लड़की जिंदा है, जो देख नहीं पाती, लेकिन अपने चेहरे के भावों से सब कुछ कह जाती है। 1972 में रिलीज हुई फिल्म का 'नींद चुराए...' गाना बेहतरीन साबित हुआ था।
विनोद मेहरा, संजीव कुमार और जितेंद्र के साथ इनकी जोड़ी सुपरहिट थी। संगीतकार और सिंगर हेमंत कुमार इनके ससुर थे।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 30 June 2023 at 09:27 IST


