अपडेटेड 16 July 2025 at 22:14 IST

VIRAL VIDEO: ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी होकर लड़की बना रही थी रील, अचानक पहुंची मां और दे दनादन... उतार दिया सोशल मीडिया का भूत

Viral Video: इस वीडियो में एक लड़की चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी होकर रील बनाती नजर आ रही है। ट्रेन का दरवाजा खुला हुआ था और वो हाथ फैलाते हुए किसी गाने पर अपना वीडियो शूट करवा रही थी।

Follow : Google News Icon  
Mother slaps daughter
Mother slaps daughter | Image: X

Viral Video: रीलबाजों ने ट्रेन से लेकर मेट्रो और यहां तक कि मंदिरों तक को नहीं छोड़ा। उन्हें जहां जगह मिलती है, अपना कैमरा लेकर पहुंच जाते हैं और शुरू कर देते हैं शूटिंग। चंद व्यूज के लिए लोग अपनी जान भी दांव पर लगा देते हैं। ऐसा ही कुछ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भी देखने को मिल रहा है। हालांकि, सौभाग्य से उसकी मां भी वहां होती है और उसका रीलबाजी का ऐसा भूत उतारती है कि वो लड़की जिंदगी भर याद रखेगी।

सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब आग की तरह फैल रहा है। इस वीडियो में एक लड़की चलती ट्रेन के दरवाजे पर रील बनाती नजर आ रही है। ट्रेन का दरवाजा खुला हुआ था और वो हाथ फैलाते हुए किसी गाने पर अपना वीडियो शूट करवा रही थी।

ट्रेन के दरवाजे पर रील बना रही लड़की को मां ने पीटा

वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे वो अपनी जान को जोखिम में डालकर रील शूट कर रही थी। उसके बगल में बैठा एक आदमी उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था जबकि वो लड़की हाथों को यहां-वहां फैलाते हुए एक्सप्रेशन दे रही थी। इतने में वहां आ जाती हैं उसकी मां। उसके बाद उसकी मां जैसे उसे सबक सिखाती है, वो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

वीडियो में आगे दिख रहा है कि कैसे उसकी मां उसका हाथ पकड़कर उसे अंदर की ओर खींचकर लाती हैं और उसे दे थप्पड़ पर थप्पड़ मारना शुरू कर देती हैं। मां ने एक हाथ से बेटी का हाथ पकड़ रखा था और दूसरे हाथ से उसे चांटे बरसा रही थीं। मां के अचानक पीटने से वो लड़की खुद बड़ी हैरान रह जाती है और अपनी मां को समझाते हुए रुकने को कहती है लेकिन मां बड़े गुस्से में होती है। वो अपनी बेटी की एक नहीं सुनती।

Advertisement

वायरल वीडियो पर क्या बोले लोग?

अब इस वायरल वीडियो पर लोग मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने लिखा कि ‘पिटाई देखकर कलेजे को ठंडक मिल गई’। तो दूसरे ने लिखा- ‘मां ने अच्छा किया, ऐसे लोगों के साथ ऐसा ही सलूक होना चाहिए’। हालांकि, एक-दो लोग ऐसे भी थे जिनका कहना था कि मां को सबके सामने ऐसे पीटना नहीं चाहिए था। वो प्यार से भी तो बेटी को समझा सकती थी। कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ये रील फर्जी है, केवल व्यूज के लिए बनाई गई है।

ये भी पढ़ेंः Monalisa: रातों रात स्टार बनने वाली महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा शूटिंग के लिए जा रही थीं इटावा, रास्ते में सेलिब्रिटी जैसा ट्रीटमेंट, VIRAL

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 16 July 2025 at 22:14 IST