अपडेटेड 18 February 2025 at 21:23 IST
मोनालिसा को फिल्म के चक्कर में डायरेक्टर ने किया ट्रैप? प्रोड्यूसर ने खोला चिट्ठा तो सामने आई वायरल गर्ल, बताया-किस हाल में
प्रयागराज के महाकुंभ में मोनालिसा सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुईं कि आज उनके पास बॉलीवुड से एक फिल्म का प्रस्ताव है।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Mahakumbh Viral Girl Monalisa Tells Reality: प्रयागराज के महाकुंभ में इंदौर से आई 'वायरल गर्ल' मोनालिसा को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ रहीं थीं। उन्हें डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म के लिए ऑफर किया है। वहीं एक अन्य फिल्म प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने एक यूट्यूबर को इंटरव्यू देते हुए सनोज मिश्रा को लेकर कहा कि उनके पास फिल्म के पैसे नहीं है वो मोनालिसा की मासूमियत से खिलवाड़ कर रहा है इसके बाद सनोज मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर इस बात पर सफाई भी दी। वहीं अब इस पूरे मामले पर मोनालिसा खुद सामने आई हैं और अपने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पूरी सच्चाई बयां की है।
अब 'वायरल गर्ल' मोनालिसा ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मोनालिसा ने सनोज मिश्रा पर लग रहे आरोपों को गलत ठहराया है। इस वीडियो में मोनालिसा ने बताया कि वो किसी ट्रैप में नहीं फंसी हैं। ये जो बातें सोशल मीडिया में फैल रहीं हैं वो पूरी तरह से गलत अफवाहें हैं। मोनालिसा ने जारी किए गए वीडियो में कहा, 'नमस्कार, मेरा नाम मोनालिसा भोसले है और मैं कहीं मुंबई वगैरह नहीं गई। अभी मैं मध्य प्रदेश में ही हूं और कुछ एक्टिंग सीख रही हूं, पढ़ाई कर रही हूं। आप जैसा सोच रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है। मेरे साथ में मेरी बहन और बड़े पापा भी हैं। देखों मेरी बहन और मेरे बड़े पापा। सनोज मिश्रा दो बार मिलने आए थे। सनोज सर बहुत अच्छे हैं, मुझे बेटी की तरह मानते हैं। लोग झूठी खबरें फैला रहे हैं। मैंने खुद देखा है कि सनोज मिश्रा बहुत इज्जतदार हैं, बहुत अच्छे हैं। इनका स्वभाव बहुत अच्छा है, मुझे अच्छा लगा। मैं विनती करती हूं हमारी फिल्म बनने से न रोकें।'
सोशल मीडिया पर मोनालिसा को लेकर क्या-क्या चर्चा?
प्रयागराज के महाकुंभ में मोनालिसा सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुईं कि आज उनकी झोली में बॉलीवुड से एक फिल्म का प्रस्ताव है। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में रोल ऑफर किया है। इसके पहले सोशल मीडिया पर इस बात का दावा किया जा रहा था कि फिल्म का ऑफर मिलने के बाद जब से मोनालिसा मुंबई गई हैं, लगातार खुद से जुड़ी अपडेट दे रही हैं। यहां तक बताया जा रहा था कि मोनालिसा ने एक्टिंग की क्लासेस शुरू कर दी है। वो खुद को ग्रूम करने के लिए अब पढ़ाई भी करने लगी हैं। इन सबके बाद वसीम रिजवी ने एक नया शिगूफा छोड़ दिया कि वायरल गर्ल को ट्रैप में फंसाया जा रहा है। डायरेक्टर सनोज मिश्रा उसके भोलेपन का फायदा उठा रहे हैं।
डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर प्रोड्यूसर के गंभीर आरोप
वहीं डायरेक्टर सनोज मिश्रा को लेकर फिल्म प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने एक इंटरव्यू में गंभीर आरोप लगाए हैं। इस प्रोड्यूसर ने यहां तक कह दिया था कि मोनालिसा ट्रैप में फंस गई हैं। मुझे मोनालिसा और उनके परिवार वालों पर दया आ रही है। ये सीधे-साधे लोग हैं कुंभ में मोनालिसा की वायरल हुई तस्वीरों को देखकर डायरेक्टर उनके घर जा पहुंचा और फिल्म का ऑफर दे दिया। वहीं मोनालिसा के परिजनों ने भी सनोज के बारे में कुछ पता नहीं किया और अपनी बेटी उसे सौंप दी। इस प्रोड्यूसर ने दावा किया कि सनोज मिश्रा के पास न तो पैसा है और न ही कोई फाइनेंसर हैं फिर वो फिल्म कैसे बनाएगा?
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 18 February 2025 at 21:09 IST