अपडेटेड 4 July 2025 at 23:40 IST
'I love you Jaanu...', मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने Instagram पर किया पहले लुटाया प्यार, फिर कोसा
क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में शमी 'आई लव यू' कहा है। साथ ही अलका याग्निक और कुमार सानू का एक खूबसूरत गाना भी लगाया है।
- वायरल न्यूज़
- 2 min read

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी के बीच विवाद पर कोर्ट ने हाल ही में फैसला सुनाया है। कोलकाता हाई कोर्ट ने मोहम्मद शमी को उनकी पत्नी और बेटी आयरा को घर खर्च के लिए हर महीने चार लाख रुपए देने को कहा है।
कोर्ट के फैसले के बाद मोहम्मद शमी की पत्नी सोशल मीडिया पर लगातार अपने पति के लिए पोस्ट कर रहे हैं। हसीन जहां ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में 'आई लव यू' भी कहा है। साथ ही अलका याग्निक और कुमार सानू का एक खूबसूरत गाना भी लगाया है।
हसीन जहां ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखा है पहले तो आई लव यू लिखा है और फिर आरोप भी लगाए हैं।
हसीन जहां ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में क्या लिखा?
Advertisement
हसीन जहां ने लिखा, "आई लव यू सो मच जानू,
मिलेगी? कही मेरे जैसी बीवी जो इतनी शिद्दत से रिश्ता निभाए?
Advertisement
"चिंता मत करो मेरे प्यार" मरते दम तक हम एक मजबूत रिश्ता निभाएंगे इंशाअल्लाह बस आपको फैसला करना है कि वह मजबूत रिश्ता कैसा होगा! 7 साल से हम लोग कानूनी लड़ाई में शामिल हैं।"
हसीन जहां ने शमी पर लगाए गंभीर आरोप
“क्या फायदा हुआ आपको? चरित्रहीन, लालची, मतलबी होने के कारण अपना खुद का परिवार बर्बाद कर दिया। कितने अपराधियों ने हमें मरने के लिए झूठ बोला, बदनाम करने के लिए झूठ बोला, परेशान करने के लिए हर जगह से झूठ बोला, कुछ हासिल हुआ आपको? कितना अच्छा होता गुनाह से भी बच जाते और हम एक इज्जत की अच्छी जिंदगी जी सकते हैं, देखो अल्लाह ने मुझे कितनी हिम्मत दी, बर्दाश्त और सब्र दिया है, मैं अभी भी हक की लड़ाई में खड़ी हूं।”
"आप पूरी दुनिया के अपराधियों का साथ लेलो फिर भी मेरा कुछ बड़ा नहीं पाओगे, क्यों कि मेरा साथ सर्वोच्च शक्ति अल्लाह की है शुकर अल्हम्दुलिल्लाह।"
"आप पुरुष प्रधान समाज का फायदा उठाए और खुश रहे कि असामाजिक लोग मुझे गलत कहते हैं, मैं कानून का सहारा लेकर हमारे सारे अधिकार लूंगी और खुश रहूंगी इंशाल्लाह। अब आप ही सोचिए कि समर्थन ज्यादा अच्छा है। सामाजिक या कानूनी? लेकिन याद रखना जितना भी असामाजिक लोग आपको नैतिक समर्थन दे रहा है वो आपकी गुनाहों पर समर्थन दे रहा है, जिस दिन आपका वक्त बुरा शुरू होगा यही लोग आपका जीना हराम कर देंगे इंशाल्लाह यकीन रखे।"
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 4 July 2025 at 23:40 IST