sb.scorecardresearch

Published 11:04 IST, October 16th 2024

बाल्टी-तकिया से पर्दे तक...किताबें रखकर ले गए MBA कॉलेज के स्टूडेंट्स, VIDEO देख लोगों ने पकड़ा माथा

VIRAL VIDEO में देखा जा सकता है कि कोई सुटकेस में कॉपी-पेन के साथ बोतल लाया है। तो कोई हैंगर पर बुक्स लटकाकर लाता है। वीडियो देख हर किसी की हंसी छूट गई।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
MBA College No Bag Day Viral Video
स्टूडेंट्स ने मनाया नो बैग डे | Image: Instagram

No Bag Day Viral Video: आजकल कई स्कूल-कॉलेज में नो बैग डे (No Bag Day) का कॉन्सेप्ट चल पड़ा है। इस दौरान स्टूडेंट्स को बिना बैग के ही आना होता है। छात्रों को स्कूल-कॉलेज में बुक्स तो लानी होती है, लेकिन ट्विस्ट के साथ।

इन दिनों सोशल मीडिया पर MBA के एक कॉलेज का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जहां स्टूडेंट्स ने No Bag Day पर ऐसी क्रिएटिविटी दिखाई, जिसे देख सभी दंग रह गए।

एक तो गद्दे में भरकर ले आया बुक्स

वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि किस तरह No Bag Day के दिन बुक्स लाने के लिए स्टूडेंट्स ने अलग-अलग तरीका अपनाए हैं। इस दौरान कोई सुटकेस में कॉपी-पेन के साथ बोतल लाया है। तो कोई हैंगर पर बुक्स लटकाकर लाता है। इस दौरान किसी को कॉपी-किताब को गद्दे में भरकर लाते देखा जा सकता है। वहीं, एक स्टूडेंट को बाल्टी में भी अपना सामान लाकर देखा जा सकता है।

एक और स्टूडेंट को छाता खोलकर उसमें बुक्स लाते देखा गया, तो एक तो पर्दा लेकर ही कॉलेज पहुंच गया। स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी देख लोग हैरान हैं और उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

इंस्टाग्राम पर वीडियो को _khushhiiiiiii अकाउंट से शेयर किया गया। इसके साथ कैप्शन में लिखा, "कॉलेज में No Bag Day...ऐसे क्रिएटिव दिमाग और बैग वाले लोगों से जरूर मिलें।"

सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अब तक 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और ढेरो लोग इस मजेदार वीडियो पर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "मैंने अपने पूरे कॉलेज लाइफ में नो बैग डे मनाया है। बस एक मुड़ी हुई नोटबुक लेकर जाता था।" दूसरे यूजर ने कहा, "सोचें अगर 4 लड़के एक ताबूत को बैग बनाकर ले जाए।" अन्य यूजर ने कहा, “बस यही मैं अपने कॉलेज में भी चाहता हूं।”

यह भी पढ़ें: जब नशे में धुत युवक से लिपट गया अजगर, शराबी भी मौज लेता दिखा; VIDEO देख थम जाएंगी सांसें

Updated 11:04 IST, October 16th 2024