Advertisement

अपडेटेड 9 June 2025 at 12:40 IST

ये कैसा लड़का है.... दुल्हन ने संगीत पर किया अपने 2 साल के भांजे संग ऐसा डांस, क्यूटनेस देख पिघल जाएगा दिल

Masi-Bhanja Dance Video: इस वीडियो में दुल्हनिया अपने दो साल के भांजे के साथ बॉलीवुड सॉन्ग ‘ये लड़का है दीवाना’ पर थिरकती हुई नजर आ रही है।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
Advertisement
Masi-Bhanja Dance Video
Masi-Bhanja Dance Video | Image: instagram

Masi-Bhanja Dance Video: शादियों के फंक्शन में एक संगीत सेरेमनी भी होती है जिसमें दूल्हा-दुल्हन के साथ साथ उनके रिश्तेदार भी डांस परफॉर्मेंस देते हैं। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक दुल्हन अपने प्री-वेडिंग फंक्शन में अपने छोटे से भांजे के साथ डांस करती दिख रही है। ये क्यूट वीडियो देखकर आपका दिल पिघल जाएगा।

ये वीडियो खुद hardi__kaneria नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने शेयर किया है जिसे मिलियन में व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि एक दुल्हन अपने संगीत वाले दिन अपने नन्हे से भांजे के साथ मंच पर डांस कर रही होती है। 

संगीत में मासी-भांजे का डांस वीडियो मचा रहा धमाल

इस वीडियो में दुल्हनिया अपने दो साल के भांजे के साथ बॉलीवुड सॉन्ग ‘ये लड़का है दीवाना’ पर थिरकती हुई नजर आ रही है। वो डांस स्टेप्स कर रही होती है जिसे उसका भांजा बड़े ही क्यूट अंदाज में कॉपी करने की कोशिश करता है। सोशल मीडिया नेटिजंस इस प्यारे वीडियो पर अपना दिल हार बैठे हैं।

इसे शेयर करते हुए ब्राइड ने कैप्शन में लिखा- “रात का सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस। संगीत की सारी हलचल के बीच, मेरा दो साल का भांजा मेरे पास आया और बोला, ’अब मेरे डांस की बारी है'। शुरू में हम थोड़ा डिस्ट्रैक्ट थे, ड्रोन उड़ रहे थे, लोग चीयर कर रहे थे, बस स्टेज छोड़कर जाने वाले थे। फिर तुरंत ही हमने अपनी लय पकड़ ली। और बस ऐसे ही, उसने सभी का दिल जीत लिया”।

उन्होंने आगे लिखा- “और सबसे प्यारी बात? मेरी बहन मंच के पास खड़ी होकर स्टेप्स कर रही थी ताकि वह भी साथ दे सके। और मेरे दोस्त साइड में खड़े होकर चीयर कर रहे थे। केवल प्यार ही प्यार। यह एक ऐसी याद है जिसे मैं हमेशा अपने पास रखूंगी”।

ये भी पढे़ंः एक या आधा किलोमीटर नहीं... सिर्फ 180 मीटर की दूरी के लिए लड़की ने बुला लिया OLA, 19 रुपये आया किराया; वजह जान नहीं रुकेगी हंसी

पब्लिश्ड 9 June 2025 at 12:40 IST