अपडेटेड 9 June 2025 at 07:33 IST
Viral Video: बेटी की सेफ्टी की चिंता करते हुए अक्सर मां उन्हें रात को घर से बाहर घूमने के लिए मना कर देती हैं। जब बेटी जिद करने लगती है तो मां की जुबां पर एक ही रट लगी रहती है- ‘जहां जाना, शादी के बाद अपने पति के साथ जाना’। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला मजेदार अंदाज में अपनी मां को जवाब देती नजर आ रही है।
ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला रात के 1 बजे अपने पति के साथ रेस्टोरेंट में डिनर कर रही होती है। वो हल्के-फुल्के अंदाज में अपनी मां को ताना देती है और पूछती है कि ‘अब तो आप कुछ नहीं कहोगी ना’।
इस वीडियो में एक महिला अपने पति के बगल में बैठी है और कहती है कि “मम्मी देख रही हो ना, रात के एक बजे मैं घर से बाहर हूं। मेरे पति मेरे साथ हैं। अब कुछ मत कहना। अब तो कोई परेशानी नहीं है ना। सब ठीक है ना। अब मैं जहां चाहूं, वहां जा सकती हूं। अब तो आप नहीं कहोगी कि यहां मत जाना, उसके साथ मत जाना। अब जहां जाऊंगी पति के साथ दी जाऊंगी। अब तो कुछ नहीं कहोगी ना”।
जब महिला ये वीडियो बना रही थी, तो उसका पति कन्फ्यूज होकर उसकी तरफ देखे जा रहा था। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोग तो सीरियस भी हो गए और कमेंट सेक्शन में लिखने लगे कि कैसे ये मजाक की बात नहीं है, बल्कि बहुत ही गंभीर मुद्दा है।
अब इस वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई है। कुछ लोग तो ऐसे हैं जो बड़े ही मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- ‘अब मां नहीं, लेकिन सासू मां बोलेंगी’। वहीं दूसरा लिखता है- ‘पति सोच रहा है, इसने क्या सस्ते नशे कर लिए’। बहुत से लोगों ने हंसने वाली इमोजी के जरिए रिएक्ट किया है।
पब्लिश्ड 9 June 2025 at 07:33 IST