अपडेटेड 5 August 2025 at 12:42 IST

मिल गया उर्फी जावेद का तोड़! कुंडी वाली शर्ट पहनकर सड़क पर निकला शख्स, अतरंगी फैशन देख हैरत में पड़े लोग- VIDEO

Viral Video: एक शख्स बड़ी ही अनोखी शर्ट पहनकर घूमता नजर आ रहा है। उसका अजीबो-गरीब फैशन देख हर कोई दंग रह गया। यूजर्स उसे उर्फी का भाई तक बताते नजर आ रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद को तो आपने कई तरह के अतरंगी कपड़े पहने देखा होगा, जिसके वीडियोज भी खूब वायरल होते हैं। उर्फी अपने यूनिक स्टाइल के लिए काफी लाइमलाइट बटोरती आ रही हैं। अब एक शख्स ने उन्हें भी फेल कर दिया। ये शख्स पूरे कॉन्डिफेंस के साथ ऐसी अनोखी शर्ट पहने पब्लिक में घूमता नजर आया, जिस देख हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई। सोशल मीडिया पर उसका वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

बटन की जगह लगा ली कुंडी

शर्ट का आगे-पीछे और आजू-बाजू का हिस्सा एकदम अलग है। इतना ही नहीं शख्स ने बटन की जगह इसमें कुंडी लगा रखी है, जैसे मानो ये शर्ट नहीं कोई दरवाजा हुआ। जिस किसी ने इस तरह की अतरंगी शर्ट पहने इस युवक को देखा वो बस देखता ही रह गया।

अतरंगी फैशन देख लोगों की फटी रह गई आंखें

वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स का अजीबो-गरीब फैशन दिख रहा है। वे तीन अलग-अलग शर्ट्स को जोड़कर एक शर्ट में पहने नजर आ रहा है। दोनों कंधों पर अलग-अलग शर्ट के कॉलर हैं और बीच में अलग रंग की शर्ट। इतना ही नहीं उसने अपने इस फैशन को और अतरंगी बनाने के लिए शर्ट के बीच में बटन की जगह कुंडी लगा दी। इतना ही नहीं शख्स ने जो पैंट पहनी है, उसी रंग के कपड़े नीचे झालर भी लटकते दिखाई दे रहे हैं। उसका पूरा लुक इतना फनी है कि उसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है।

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को foofaji नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया, जो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "उर्फी का भाई खुर्फी।" कुछ ही घंटों के अंदर वीडियो को 450K से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, ढेरों लोगों ने इस पर मजेदार रिएक्शंस भी दिए।

Advertisement

VIRAL VIDEO पर आए मजेदार रिएक्शंस

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "उर्फी को टक्कर देने के लिए नए खिलाड़ी मैदान में आ चुके हैं।" दूसरे यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, "बाप का, भाई का, दादा का सबका शर्ट पहनकर आया है रे तेरा फैजल।" एक और यूजर ने कहा, "भाई नाश्ते में 10 उर्फी और मनीष मल्होत्रा को खा सकता है।" अन्य यूजर ने कहा, "लगता है PK 2 की शूटिंग शुरू हो गई है।"

यह भी पढ़ें: Delhi Metro के लेडीज कोच में लड़कियों ने मचाई धूम, हनी सिंह के Love Dose गाने पर किया रैप; देखें मजेदार VIDEO

Advertisement

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 5 August 2025 at 12:42 IST