अपडेटेड 20 August 2024 at 12:52 IST
अबे चल, पति से पटती नहीं मेरे मुंह लग रही... Delhi Metro में फिर भिड़ंत; Video देख पकड़ लेंगे माथा
वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है कि कैसे मेट्रो में बैठे एक महिला और शख्स के बीच आपस में भिड़ गए हैं। दोनों के बीच खूब बहसबाजी होती है।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर यात्रियों के बीच लड़ाई-झगड़ा होना काफी आम बात हो गई है। मेट्रो में जब काफी भीड़ होती है, तब सीट मिलना बेहद ही मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इसको लेकर कई बार यात्री आपस में भिड़ जाते हैं।
दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए तू-तू, मैं-मैं से लेकर एक दूसरे के साथ हाथापाई के वीडियो भी कई देखने को मिले हैं। मेट्रो का अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला और शख्स के बीच खूब बहसबाजी होती नजर आ रही है।
वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है कि कैसे मेट्रो में बैठे एक महिला और शख्स के बीच आपस में भिड़ गए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों आमने-सामने बैठे हैं और एक-दूसरे से झगड़ते नजर आ रहे हैं।
शख्स और महिला में हुई जबरदस्त लड़ाई
शख्स कहता है, "ज्यादा दिक्कत है तो छत पर बैठ जाओ।" इस पर महिला ने कहा, "मैं कुछ भी करूं तुझे मतलब।' इसके बाद उस शख्स ने मेट्रो की खिड़की की तरफ इशारा किया और कहा, "एक काम करो यहां से छलांग मार लो।" इसके बाद महिला ने कहा, " तू मार ले छलांग।" ऐसे करते करते दोनों के बीच बहस बढ़ती ही चली जाती है।
Advertisement
शख्स ने आगे कहा, "भाड़ में जा यहां से।" जवाब में महिला बोलीं, "घर से मुंह बना के आया है तू।" आगे शख्स ने कहा, "अपने पति का गुस्सा मुझ पर न निकाल।" ये सुन महिला का गुस्सा बढ़ गया और उसने कहा, "मेरे पति पर न जाइयो, समझा।" फिर शख्स कहता है, "चल न, घर वालों से बनती नहीं होगी, मेरे मुंह लग रही है।"
झगड़ा देख लोग लेते रहे मजे
जिस वक्त शख्स और महिला एक दूसरे से बहस कर रहे होते हैं, मेट्रो में ठीक-ठाक भीड़ मौजूद होते हैं। कुछ लोग सीट पर बैठकर तो कुछ खड़े होकर सफर करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान लोग उन्हें शांत कराने की जगह इसका वीडियो बनाते और मजे लेते नजर आए।
Advertisement
लोगों बोले- दिल्ली मेट्रो में एंटरटेनमेंट की कमी नहीं
सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो की इस लड़ाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग ढेरों कमेंट करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "इस मेट्रो का नाम क्लेशी मेट्रो रख देना चाहिए।" दूसरे यूजर ने कहा, "दिल्ली मेट्रो स्टार प्लस बन गया है। यहां कुछ भी हो सकता है।" तो एक यूजर ने लिखा, "एंटरनटेनमेंट के लिए मूवी देखने नहीं दिल्ली मेट्रो में जाना चाहिए लोगों को।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 August 2024 at 12:52 IST