अपडेटेड 29 May 2025 at 12:48 IST
क्या आप भी बीवी से परेशान हैं, जब एक शख्स ने दीवार पर लगे पोस्टर को फॉलो किया तो क्या हुआ? VIDEO Viral
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बार का विज्ञापन ऐसे शातिराना अंदाज में पेश किया गया है कि आप भी इस वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो कैसे इस शख्स को एक शराब की दुकान पर पोस्टरों पर लिखे संदेशों के माध्यम से ले जाया जाता है आप भी देखें।
- वायरल न्यूज़
- 3 min read

आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। लगभग हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन है, और जहां स्मार्टफोन है, वहां सोशल मीडिया की मौजूदगी तय है। बच्चे हों या बड़े, ज्यादातर लोग किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं। अगर आप भी सोशल मीडिया पर रोज़ाना सक्रिय रहते हैं, तो आपने जरूर नोट किया होगा कि हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है कभी कोई मजेदार वीडियो, तो कभी कोई भावुक कर देने वाला दृश्य। वायरल कंटेंट अब ऑनलाइन संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। तो इसी कड़ी में फिर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है। तो चलिए, जानते हैं कि इस बार इंटरनेट की दुनिया में कौन-सी कहानी चर्चा में है।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक हास्य से भरपूर लेकिन सोचने पर मजबूर कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। @pb3060 नाम के एक्स यूजर की वाल से पोस्ट हुए इस वीडियो को देखकर कोई भी शख्स हंसे बिना नहीं रह पाएगा। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो एक आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी की झलक दिखाते हुए बड़ी चालाकी से एक मजेदार मोड़ लेता है। इस वीडियो की शुरुआत में एक शख्स बाइक पर सवार होकर आता है जब वो रुकता है तो बगल की दीवार पर उसे एक पोस्टर दिखाई देता है जिस पर लिखा होता है ‘क्या आप भी अपनी बीवी से परेशान हैं?’ हालांकि इस वीडियो की पुष्टि रिपब्लिक भारत नहीं करता है लेकिन सोशल मीडिया पर ये जमकर वायरल हो रहा है।
एक के बाद एक पोस्टर देखने के बाद बढ़ती है यूजर्स की उत्सुकता
इस वीडियो में दीवार पर लगे इस पोस्टर के नीचे मैसेज के साथ एक तीर का निशान बना होता है, जिसे वह उत्सुकता से फॉलो करता है। जब वो शख्स आगे बढ़ता है तो उसे एक और पोस्टर दिखाई देता है। इस पोस्टर पर लिखा होता है, 'क्या डेली की किच-किच से आप भी परेशान हैं?' ये दूसरा पोस्टर देखने के बाद उस युवक की उत्सुकता और बढ़ जाती है, और फिर वो तेजी से अगले तीर के निशान की दिशा में आगे बढ़ता है। अब उसे तीसरा पोस्टर मिलता है जिस पर लिखा होता है, 'इसका बस एक ही उपाय है।' इतने तक देखने के बाद तो वीडियो देखने वालों की उत्सुकता उस युवक से ज्यादा बढ़ जाती है और आखिर में जब वो चौथे पोस्टर तक पहुंचता है तो उस पर लिखा होता है 'तो आइए 2 पैग मारते हैं और सब भूल जाते हैं।' और इस पोस्टर के नीचे एक बार की ओर इशारा करने वाला तीर बना होता है।
ऐसा मनभावन विज्ञापन कौन बनाता है भाई?
यह वीडियो अपने हास्य और व्यंग्य के ज़रिये यह दिखाता है कि कैसे कुछ लोग निजी तनावों से बचने के लिए शराब जैसे विकल्पों की ओर मुड़ते हैं। और साथ ही यह सोशल मीडिया के जरिये समाज की सच्चाई पर एक हल्का-फुल्का लेकिन तीखा तंज भी करता है। यही वजह है कि यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि इस वीडियो के बारे में कोई ऐसी जानकारी नहीं दी गई है कि ये कहां का वीडियो और किसका है। इस वीडियो को @pb3060 नाम के एक्स यूजर ने पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'ऐसा मनभावन विज्ञापन कौन बनाता है भाई? सच में।'
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 29 May 2025 at 12:48 IST