अपडेटेड 24 October 2024 at 14:50 IST

VIRAL VIDEO: 'यही वाली लूंगा, नहीं मानूंगा',सफेद फ्रॉक में खूबसूरत रूसी युवती के पीछे दीवाना ये शख्स

Viral Video: सोशल मीडिया पर अचानक एक रूसी महिला के ईर्द-गिर्द घूमते युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Viral Video
वायरल वीडियो | Image: Viral

Viral Video: सोशल मीडिया ( Social Media ) पर चंद लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए लोगों के सिर पर इस कदर भूत सवार रहता है कि वे हद पार कर गुजरने से भी नहीं हिचकिचाते। कुछ इसी से संबंधित एक वीडियो इंटरनेट (Internet) पर वायरल (Viral) हो रहा है जिसे देख आप भी आग बबूला हो उठेंगे।

इंस्टा पर वायरल हो रही वीडियो (Insta Video) में देखा जा सकता है कि कुछ विदेशी टूरिस्ट्स इंडिया गेट (India Gate) घूमने आए हैं। एक युवक के साथ दो महिलाएं टूरिस्ट प्लेस इंडिया गेट (Tourists Place India Gate) पर आउटिंग का लुत्फ उठा रही हैं। इसी दौरान अचानक एक युवक आकर अजीबोगरीब हरकतें करने लगता है। अब इसी वीडियो को देख नेटिजन्स तरह-तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं।

अचानक टूरिस्ट्स के ईर्द-गिर्द मंडराने लगा युवक

युवक ऐसी हरकत रील शूट करने के लिए करता है या फिर किसी और मंशा से... इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि जिस तरह से वो विदेशी टूरिस्ट्स को देख अचानक उनके ईर्द-गिर्द मंडराने लगता है। इतना ही नहीं उनमें से एक रूसी युवती को तो वो असहज तक महसूस करा देता है। यह देखने में बिल्कुल भी सभ्य नहीं लग रहा। वीडियो देख साफ जाहिर हो रहा है कि युवक यह सब बिना उनकी परमिशन के कर रहा है।

वीडियो देख भड़क उठे लोग

ऐसे में विदेश से आए लोगों को भारत में इस तरह से अनसेफ फील कराना नेटिजन्स को बिल्कुल रास नहीं आया। पहले आप ये वीडियो देखिए...

Advertisement

विदेशी महिला के लिए ‘अपमानजनक’ शब्द का प्रयोग

वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना प्ले हो रहा है- 'यही वाली लूंगा, नहीं मानूंगा' इतना ही नहीं वीडियो पर विदेशी महिला के लिए ‘अपमानजनक’ शब्द का भी इस्तेमाल किया गया है। इंडिया गेट से वायरल हो रहे वीडियो को खबर लिखे जाने तक मिलियंस में देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन को बंद रखा गया है। हालांकि अपने फायदे के लिए टूरिस्ट्स के साथ ऐसा व्यवहार करने पर लोग युवक को लताड़ लगा रहे हैं। खैर, युवक की ऐसी हरकत पर आपका क्या राय रखते हैं कमेंट सेक्शन में बताइए...

यह भी पढ़ें: वही चेहरा, वही अदा... दिव्या भारती का हुआ पुर्नजन्म? वायरल VIDEO ने उड़ाए होश, आपको भी लगेगा झटका!
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 24 October 2024 at 14:29 IST